अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस गुड़िया यादव प्रतीक स्वरूप एक दिन के लिए उचेहरा थाने की प्रभारी
सतना | अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उचेहरा थाना प्रभारी राजेन्द्र मिश्रा द्वारा विश्व महिला दिवस के अवसर पर उचेहरा थाने की कुर्सी पर स्कूली छात्रा गुड़िया यादव को बैठाकर थाना का प्रभारी बना दी गई। इस मौके पर उसके पिता सुग्रीव यादव, माता राजकुमारी यादव, एसडीओपी नागौद रविशंकर पांडेय, कन्या स्कूल के प्राचार्य अशोक अग्रवाल, उप निरीक्षक आकाश बांगड़े, सहायक उप निरीक्षक केएल वर्मा, केपी पांडेय, प्रधान आरक्षक रामप्रकाश बागरी, वेद मिश्रा, आरक्षक संजय तिवारी, कार्तिक पांडेय उपस्थित रहे।
परसमनिया निवासी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उचेहरा की कक्षा 12वी की छात्रा गुड़िया यादव प्रतीक स्वरूप एक दिन के लिए उचेहरा थाने की प्रभारी बनकर बेहद खुश और उत्साहित नजर आई। गुड़िया ने कहा कि थाना प्रभारी बनकर गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ। कुर्सी में बैठते ही मुझे टीआई कि जिम्मेदारियों का अहसास होने लगा है। वह पढ़ाई पूरी करने के बाद पुलिस अधिकारी बनकर देश भक्ति और जनसेवा करना चाहती है। गुड़िया ने अपने संदेश में कहा कि सभी को महिलाओं तथा बालिकाओं का सम्मान करना चाहिए। ऐसा कोई भी काम न किया जाए जिससे महिलाएं आपने आपको अपमानित महसूस करें। होनहार छात्रा गुड़िया यादव ने 10वीं की परीक्षा में स्कूल में टॉपर रही है।

