बड़ी ख़बर

सतना में एक और बस हादसा 2 की मौत 40 घायल

सतना । मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक सड़क हादसा पेश आया है जिसमें एक अनियंत्रित बस पलट गई हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है और 40 से ज्यादा लोग जा रहे हैं पुलिस मौके पर पहुंची हुई है|बताया गया कि सतना के अमदरा के पास घटना हुई जहां रीवा के हनुमाना से नागपुर जा रही एमपी 19 बस अनियंत्रित होकर पलट गई इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है वहीं घटना में 40 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं जानकारी के मुताबिक बस में 50 यात्री सवार थे|घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि जैसे ही बस रंगवा के पास पहुंची एक बाइक सामने आ गई जहां ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया और बस पलटी खाकर गिर गई प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ड्राइवर चलती बस से ही कूद कर भाग गया|
बस पलटते ही बस पलटी यात्रियों में चीख पुकार मच गई| सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची जहां घायलों को अमदरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है इसके अलावा गंभीर घायलों को मैहर के सिविल अस्पताल रिफर किया गया है मृतकों में एक सतना जिले के मैहर का रहने वाला है जबकि दूसरा उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले का है|

cg