बड़ी ख़बर

भाई ने बहन को मोबाईल पर बात करने से रोका तो कूद गई नदी में

रीवा: स्कूल के लिए निकली 11वीं की छात्रा ने पुल से नदी में छलांग लगा दी नदी में नहा रहे युवकों ने उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया और इसी दौरान लोगों ने उसे बचाते हुए का वीडियो बना लिया| यह पूरी घटना घरेलू विवाद की है छात्रा ने अपने भाई पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है|उसने कहा कि मोबाइल पर बात करने पर भाई उसे प्रताड़ित करता था घटना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और छात्रा को समझाइश दी गई है और छात्रा की मां को बुलाकर उसे सौंप दिया गया है|
यह पूरी घटना सिविल लाइन थाने के बीहर नदी में स्थित छोटी पुल में हुई है |शहर के समीपस्थ ग्राम में रहने वाले कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा प्रतिदिन की तरह मंगलवार की सुबह घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी| करीब 9:30 बजे बीहर नदी में स्थित छोटी पर पर पहुंची और इसी दौरान उसने पुल से बीहड़ नदी में छलांग लगा दी घटना के समय नदी के किनारे कुछ युवक नहा रहे थे और उन्होंने छात्रा को कूदते हुए देखा और नदी में उतर कर उसे सुरक्षित बाहर निकाल दिया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई|वहीं पुलिस छात्रा से पूछताछ के लिए थाने ले आई छात्रा ने अपने भाई पर मोबाइल पर बात करने को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है और पुलिस फिलहाल घटना की जांच कर रही थाना प्रभारी ओंकार तिवारी ने बताया कि प्रारंभिक जहाज में घरेलू विवाद सामने आया है, जांच में जो तथ्य सामने आए उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी|

cg