बड़ी ख़बर

पति को धतुरा खिला कर प्रेमी के साथ गला घोटकर मार डाला

काली बिल्लौद[मध्य प्रदेश]. कलयुगी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी यह घटना काली बिल्लौद निवासी निवासी 50 वर्षीय भरत गहलोत को उसकी पत्नी सावित्री ने बेसन गट्टे की सब्जी में धतूरा मिलाकर खिला दिया इससे देर रात पति की तबीयत अचानक बिगड़ी तो इलाज के बहाने प्रेमी रोहित के साथ 80 किलोमीटर दूर जंगल में ले जाकर रस्सी से उसका गला घोट कर उसको मार डाला और लाल फेंकने के लिए रोहित ने अपने दोस्त जाम बुजुर्ग नि अर्जुन का सहारा लिया तीनों ने मिलकर लाश को बेका के जंगल की 150 फीट गहरी खाई में फेंक दिया लाश को बाहर निकालने के लिए पुलिस को 3 घंटे से ज्यादा मशक्कत करनी पड़ी पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है
टीआई संजय शर्मा ने बताया है कि गुरुवार दोपहर में कालीबिल्लौद निवासी सावित्री गहलोत बेटमा थाने पहुंची और बताया कि पति भरत गहलोत बगदून की एल एंड टी कंपनी में मशीन ऑपरेटर है वह 1 मार्च सुबह घर से कंपनी जाने के लिए निकले थे लेकिन शाम को वापस नहीं लौटे दोस्तों रिश्तेदारों के यहां तलाश करने पर भी उनका कुछ पता नहीं चला|इसी बीच भरत गहलोत का भाई जगदीश व रिश्तेदार भी थाने पहुंचे और भरत के नहीं मिलने को लेकर सावित्री पर ही शंका जताई पुलिस ने सावित्री से सख्ती से पूछताछ की तो गुरुवार को ही देर शाम को वह खुद पुलिस को लाश बरामद करवाने के लिए बेका के जंगल ले गई रात 10:30 बजे शव खाई में से निकाला पुलिस ने उसके घर से धतूरे के छिलके और मौके से रस्सी बरामद की है

cg

वही 1 मार्च की रात 1:30 बजे भारत को बीमार बताकर उसका इलाज करवाने रोहित व सावित्री ही बाइक पर लेकर निकले थे आसपास के लोगों ने उन्हें जाते देखा था तो उन्होंने पुलिस को बताया वही रोहित चौहान डेढ़ साल से सावित्री के यहां किराए से रह रहा था रोहित बगदून में ही किसी फैक्ट्री में काम करता था वह खाना भी इन्हीं के साथ खाता था इसी दौरान दोनों के बीच संबंध बन गए थे इसी बात को लेकर पति-पत्नी में आए दिन झगड़ा होता था सावित्री ने घर के पीछे बने 8 कमरे किराए पर दे रखे हैं
हत्या के एक दिन पहले पास में रहने वाले भरत के भाई जगदीश ने भरत के सामने रोहित के वहां रहने पर आपत्ति व्यक्त की थी और सावित्री और रोहित को लेकर इशारा भी किया था इसी बात को लेकर दोनों में जमकर झगड़ा भी हुआ था वही 2 मार्च को भी जब भरत नहीं दिखा तो गांव में रहने वाली भारत की बहन शेतनाबाई ने सावित्री से पूछा था कि भारत कहां है तो उसने कहा कि मेरी मौसी के यहां गए हैं वहां मौसी के बेटे का पुलिस केस हो गया है.मृतक भारत और हत्या कि आरोपी सावित्री की 10 साल की बेटी रोशनी 8 साल का बेटा कान्हा है फिलहाल इन्हें इनकी मौसी सीमा साथ ले गई है पति-पत्नी के चक्कर में इन मासूमों की जिंदगी पीसकर रह गई है शुक्रवार को भाइयों ने भरत का अंतिम संस्कार किया.