बड़ी ख़बर

भागवत कथा के पंडाल से 11 चैन स्केचनरों को पकड़ा

देवास [मध्यप्रदेश]. शहर में उज्जैन रोड स्थित रानी बाग में मां दुर्गेश्वरी मंदिर में चल रही भागवत कथा में महिलाओं की चेन और मंगलसूत्र चुराने वाली 11 महिला चोरों को लोगों ने पकड़ा है. इन चोरों को पकड़ने के बाद भीड़ ने इनकी पिटाई कर दी और पुलिस को सौंप दिया.

cg

महिला चोरों को पकड़ने वाले लोगों ने बताया कि ये चोर कटर व रेजर से चैन काट कर भाग रही थीं. तभी लोगों ने इनको पकड़ लिया और इनकी धुनाई कर दी. इस बीच कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इन चोरों को पड़ने के बाद लोगों ने सिविल लाइन थाना पुलिस को बुलवाया और सभी महिला चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं जिन महिलाओं का सामान गायब हुआ है वो भी थाने पहुंची हैं. महिलाओं ने 7 सोने की चेन और मंगलसूत्र गायब होने की थाने में शिकायत दी है. इसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस सभी महिलाओं से थाने में पूछताछ कर रही है.