बड़ी ख़बर

सोनीपत- जिम में 3 युवकों को मारी गोली हालत गंभीर

सोनीपत. हरियाणा का सोनीपत जिला एक बार फिर से गोलियों की गूंज से दहल उठा. यहां के नांगल कलां गांव में स्थित एक जिम में घुसकर तीन युवकों को गोलियों से भून दिया गया. तीनों युवक गांव नांगल कलां के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं, जिनका गंभीर हालत में निजी अस्पताल  में इलाज चल रहा है. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. हमले में घायल युवकों पर एक दिन पहले ही जिम संचालक ने फायरिंग करने का आरोप लगाकर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया था.

cg

घायलों की पहचान गांव नांगल कलां के साहिल, मोनू और प्रवेश उर्फ छोटू के रूप में हुई है. घायल साहिल, मोनू, प्रवेश उर्फ छोटू समेत उनके साथी विनोद पर एक दिन पहले जिम संचालक गुरुदत्त ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया था. गुरुदत्त का आरोप था कि चारों ने 1 मार्च की रात को उनके जिम में आकर 8 राउंड फायर किए थे. जिम में बुधवार की घटना के बाद से गुरुदत्त भी फरार है. गांव नांगल कलां का गुरुदत्त अपने गांव में ही जिम चलाता है. बुधवार रात को जिम में मौजूद था. इस दौरान जिम में अचानक फायरिंग शुरू हो गई. गोली लगने से तीन युवक घायल हो गए. तीनों घायलों को लोगों ने सीएचसी बढ़खालसा पहुंचाया गया, जहां से उन्हें सामान्य अस्पताल रेफर कर दिया गया. परिवार वाले घायलों को प्राइवेट अस्पताल में ले गए.