नवनियुक्त पदाधिकारीयों को प्रदेश अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने दी बधाई एवं सभी मे एकजुटता हो का किया आह्वान


बिलासपुर ( दबंग प्रहरी समाचार )।अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के मस्तूरी ब्लॉक स्तर विस्तार के संबंध मे 4 मई रविवार को पचपेड़ी रेस्ट हॉउस मे बैठक रखा गया जिसमे समस्त पत्रकार सांथी उपस्थित रहें एवं वर्तमान हालात के संबंध मे विस्तृत चर्चा किए सांथ अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश इकाई के आह्वान पर आगामी, बिलासपुर, रायपुर मे होने वाले बैठक मे शामिल होकर पत्रकार हित आवाज़ को बुलंद बनाने के संबंध मे गहन चर्चा किए, सांथ ही उक्त बैठक मे भारी संख्या मे पत्रकार सांथी उपस्थित होकर सभी से विचार -विमर्श कर आगे की रणनीति के संबंध मे चर्चा किए, सांथ ही मस्तूरी ब्लॉक स्तर पर सर्वसम्मति से अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति इकाई मस्तूरी का गठन किया गया जिसमे ब्लॉक अध्यक्ष के रूप मे चंद राय,सचिव संजय निषाद,सह सचिव मिथलेश साहू,भवानी राय मिडिया प्रभारी, उपाध्यक्ष चंद्रकांत कुपेंद्र, महेंद्र राय,कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश कौशिक नियुक्त किया गया उक्त नियुक्ति पर सभी पदाधिकारीयों को गोविन्द शर्मा प्रदेश अध्यक्ष,डीपी गोस्वामी प्रदेश उपाध्यक्ष, महफूज खान, राकेश सिंह परिहार,नितिन सिन्हा (राष्ट्रीय कार्यकारिणी) ने बधाई एवं शुभकामनायें दिए सांथ ही नवनियुक्त पदाधिकारीयों को गोविन्द शर्मा जी ने कहा की हमारा संगठन एक परिवार की तरह हैं, और परिवार का दाईत्व होता हैं सबमे एक जुटता रखे और अच्छे -बुरे समय मे खड़ा हो इसलिए ओ हर पीड़ित पत्रकार सांथी के सांथ खड़ा होना हैं जिसके सांथ अन्याय, अत्याचार और शोषण हो रहा हो!