बीते पंद्रह दिनों में ही 30 से अधिक मामले सामने आए


सतना [दबंग प्रहरी समाचार ] । मध्य प्रदेश के इस रेलवे लाइन पर प्रतिदिन दिन यात्री चोरी का शिकार हो रहे हैं। महिला यात्री सबसे अधिक प्रभावित हैं। इस लाइन में बीते तीन महीने में 100 से ज्यादा चोरी की वारदातें हो चुकी हैं।हर दिन यात्री चोरी का शिकार हो रहे हैं, जिनमें महिला यात्री सबसे अधिक प्रभावित हैं। बीते तीन माह में 100 से ज्यादा चोरी की वारदातें हो चुकी हैं, जबकि बीते पंद्रह दिनों में ही 30 से अधिक मामले सामने आए हैं। चोरों ने जनरल से लेकर फर्स्ट एसी तक किसी कोच को नहीं छोड़ा। जीआरपी और आरपीएफ की निगरानी के दावे तब सवालों के घेरे में आ जाते हैं जब प्लेटफॉर्म और वेटिंग हॉल तक से यात्रियों के कीमती सामान चोरी हो जाते हैं।