बड़ी ख़बर

आयुष विभाग की पहल से कैदियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव

 मुंगेली। (दबंग प्रहरी समाचार) मुंगेली के जिला जेल देवरी में आयुष विभाग की पहल से कैदियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आ रहा है। विभाग हर महीने 2 दिवसीय स्वास्थ्य शिविर और 7 दिवसीय योग सत्र का आयोजन कर रहा है। योग और ध्यान के नियमित अभ्यास से कैदियों को मानसिक शांति मिल रही है। उनमें आत्म-नियंत्रण और सकारात्मक सोच बढ़ी है। कई कैदियों को रक्तचाप और तनाव जैसी बीमारियों से राहत मिली है। नियमित योगाभ्यास से उनमें अनुशासन, धैर्य और आत्म-संयम की भावना विकसित हुई है। जेल अधीक्षक ममता पटेल के मुताबिक, पहले कई कैदी तनाव, क्रोध और अवसाद से परेशान रहते थे। जेल में रहने से उनका मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ रहा था। योग सत्रों में भाग लेने के बाद उन्होंने प्राणायाम, ध्यान और सरल योगासन सीखे। कुछ ही हफ्तों में उनके गुस्से में कमी आई और नींद बेहतर हुई। स्वास्थ्य शिविरों में कैदियों की नियमित जांच की जाती है। उन्हें आयुर्वेदिक चिकित्सा, स्वस्थ आहार और प्राकृतिक चिकित्सा की जानकारी दी जाती है। अब ये कैदी खुद दूसरे कैदियों को योग के फायदे बता रहे हैं और उन्हें इससे जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। जेल में शांत और सहयोगी माहौल बना है, जिससे जेल प्रशासन भी संतुष्ट है।
cg