बड़ी ख़बर

बैंक और ओवर ब्रिज के पास शराब बेचते चार लोग गिरफ्तार

धमतरी। (दबंग प्रहरी सक्माचार) कोतवाली, थाना अर्जुनी एवं सायबर टीम द्वारा चार अलग-अलग जगहों पर अवैध शराब बिक्री कर रहे पांच आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है। पांचो आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली एवं थाना अर्जुनी में धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया। (01) धमतरी पुलिस थाना सिटी कोतवाली को मुखबिर से सूचना मिला की स्टेशन पारा धमतरी कटारिया लॉज के पास शराब एक व्यक्तियों द्वारा मोटर सायकल में शराब परिवहन कर रहा की सूचना पर में तत्काल थाना सिटी कोतवाली द्वारा पेट्रोलिंग द्वारा मौके पर पहुंचकर मोटर सायकल हीरो ग्लेमर में सवार एक व्यक्तियों को रोक कर पूछताछ किया गया जो अपना नाम अजित साहू पिता पुसउ राम साहू उम्र 26 वर्ष होना बताया जो मोटर सायकल में अवैध रूप से शराब परिवहन करते मिले जिसके कब्जे से 107 पौवा देशी मशाला शराब कीमती 11,770/- रूपये, 01 नग प्रयुक्त मोटर सायकल हीरो ग्लेमर कीमती 15,000/- मे जुमला कीमती 26,770/- रुपये जप्त कर थाना कोतवाली में अप.क्र.61/25 धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
cg
आरोपी का नाम-:अजित साहू पिता पुसउ राम साहू उम्र 26 वर्ष,साकीन स्टेशन पारा धमतरी,थाना सिटी कोतवाली धमतरी,जिला धमतरी,(छ.ग.) (02) धमतरी पुलिस थाना सिटी कोतवाली को मुखबिर से सूचना मिला की विंध्यवासिनी मंदिर के पास सिहावा रोड धमतरी के पास दो व्यक्तियों द्वारा मोटर सायकल में शराब परिवहन कर रहे की सूचना पर में तत्काल थाना सिटी कोतवाली द्वारा पेट्रोलिंग द्वारा मौके पर पहुंचकर मोटर सायकल में सवार दो व्यक्तियों को रोक कर पूछताछ किया गया जो अपना नाम रामकुमार पात्रे पिता चिंता राम पात्रे उम्र 28 वर्ष एवं दुसरा चांद बघे पिता स्व.शंकर बघेल उम्र 30 वर्ष होना बताया जो मोटर सायकल में अवैध रूप से शराब परिवहन करते मिले जिसके कब्जे से 52 पौवा देशी मशाला शराब कीमती 5,330/- रूपये, 01 नग प्रयुक्त मोटर सायकल कीमती 20,000/- मे जुमला कीमती 25,300/- रुपये जप्त कर थाना कोतवाली में अप.क्र.63/25 धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।