बड़ी ख़बर

अल्का बाघमार ने दिखाई बाघ की शक्ति,दुर्ग जनता ने दी निगम महापौर की कुर्सी

हमारे दुर्ग नगर निगम की नई महापौर श्रीमती अल्का बाघमार को ढ़ेर सारी बधाइयाँ शुभकामनाये

अल्का बाघमार ने दिखाया दम कांग्रेस प्रत्याशी को कराया दिया जबरदस्त हार का सामना

cg

दुर्ग ( दबंग प्रहरी समाचार )। पिछले कई माह से चले आ रहे कशमकश यानी दुर्ग निगम पर कौन सी पार्टी करेगी कब्जा इस बात का आज अंत हो गया है दुर्ग महापौर की कुर्सी पर अंततः दुर्गा की जनता ने भाजपा की नेत्री श्रीमती अलका बाघमार को बैठा दिया है.। उनके सामने कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी प्रेमलता पोषण साहू खड़ी थी जीने जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा है इस चुनाव में श्रीमती अलका बाघमार को 107642 वह हासिल हुए जबकि कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी को 40347 मत प्राप्त हुए। इस अप्रत्याशित हार ने कांग्रेस के नेताओं के माथे पर बल खड़ा कर दिया है।

 वहीं दूसरी तरफ दुर्ग नगर निगम की सभी 60 वार्डो का रिजल्ट आ चुका है जिसमें भी भाजपा के प्रत्याशियों ने अपना विजय का झंडा गाड़ा है। इस चुनाव में यह स्पष्ट रूप से देखने को मिला कि जिन्हें राष्ट्रीय पार्टियों ने चाहे वह बीजेपी के हों या कांग्रेस पार्टी ने टिकट नहीं दिया है उन्होंने अपना निर्दलीय नामांकन दाखिल कर इस चुनावी मैदान में अपना हिस्सा लिया और विजय को प्राप्त हुए हैं जिसमें प्रमुख रूप से वार्ड नंबर 12 के निर्दलीय प्रत्याशी अजीत वैद है जिन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के उम्मीदवार को शिकस्त दिया है। वहीं दूसरी और बबीता यादव है जिन्हें कांग्रेस पार्टी ने अपना टिकट नहीं दिया और वह बताओ निर्दलीय उम्मीदवार इस चुनावी मैदान में अपना विजय हासिल की हैं।