बड़ी ख़बर

प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, ग्रामीणों की नजर पड़ी तो करा दी शादी

cg

जानकारी के अनुसार प्रेमी कुमार शंकर पिता कन्हैया मंडल जो जिले के खैरा थाना क्षेत्र के प्रधानचक और प्रेमिका शिवानी कुमारी पिता उदय मंडल दोनों ही बालिग है। दोनों पिछले ढाई साल से एक दूसरे से प्रेम करते थे और छुप- छुपाकर एक दूसरे से मिलते थे। इसी क्रम में बीते दिन 17 दिसंबर को प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने आया था, लेकिन दोनों को ग्रामीणों ने देख लिया और प्रेमी युगल शादी करा दी। हालांकि दोनों ने अपनी मर्जी से शादी करने की बात कही है। प्रेमी उमा शंकर ने बताया कि, शिवानी से ढाई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसने यह भी बताया की लखनपुर इलाके में गांव के ही कई लोगों के यहां रिश्तेदारी होने के कारण मेरा आना जाना लगा रहता था। इसी क्रम में शिवानी से मुलाकात हुई और धीरे धीरे दोनों के बीच प्यार हो गया। प्रेमी शंकर और शिवानी ने बताया कि, हम दोनों अपने मर्जी से शादी किए हैं। कोई जोर जबरदस्ती से शादी नहीं करवाया है। दोनों की शादी मंदिर में विधिवत तरीके से करा दी गई। ग्रामीणों की मौजूदगी में प्रेमी और प्रेमिका ने सात फेरे और सिंदूर भरने की रस्म पूरी हुई। दोनों परिवार के लोगों ने इस शादी को सहमति देकर लड़की को लड़की के घर विदा कर दिए।