बड़ी ख़बर

गांजे की अवैध खेती को पुलिस ने पकड़ा

कपास के खेत के बीच उगाए कपास के साथ गांजे के पौधे को पुलिस ने किया जब्त, आरोपी की तलाश जारी

 धार [दबंग प्रहरी समाचार ]।  धार जिले में गांजे की खेती करने का नया तरीका सामने आया है जिसमें  आरोपी ने कपास के खेत में  कपास के साथ साथ गांजे की भी खेती शुरू कर दी थी।  यह मामला मध्य प्रदेश में धार जिले के मनावर थाना क्षेत्र के ग्राम चिराखान के लिम्डापुरा का है जहाँ में अवैध गांजे की खेती पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कपास के खेत के बीच छुपाकर उगाए गए 70 हरे गांजे के पौधों को जब्त किया है। इन पौधों का कुल वजन 155 किलोग्राम है। मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है, वहीं अवैध खेती करने वाला आरोपी अभी फरार है। जिसकी तलाश शुरू कर दी है।

cg