बड़ी ख़बर

बीमा क्लेम के लिए पति ने दी पत्नी और बेटे के कत्ल की सुपारी

महिला की गोद में मासूम को देखकर हत्यारे का दिल पसीजा 

गाजियाबाद |कविनगर थाना क्षेत्र में बीमा क्लेम लेने के लिए पति ने 10 लाख रुपये में पत्नी व चार वर्षीय बेटे की हत्या की सुपारी दे डाली, लेकिन सुपारी किलर हत्या करने पहुंचा तो महिला की गोद में मासूम को देखा तो उसका दिल पसीज गया। उसने पति द्वारा सुपारी देने की पोल खोल दी। महिला द्वारा विश्वास न करने पर सुपारी किलर ने उसके पति का एक वीडियो पत्नी को दिखा दिया। वीडियो में वह व्यक्ति अपनी पत्नी और बेटे को गोली से नहीं बल्कि एक्सीडेंट में मारने की बात कह रहा था ताकि एक्सीडेंट में मौत दर्शाने के बाद उसे बीमा क्लेम मिल जाए। पति का कारनामा सामने आने पर पत्नी के होश उड़ गए। उसने कविनगर थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी पति अजय कुमार यादव, निवासी महिंद्रा एंक्लेव और सुपारी किलर गजराज के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
मूल रूप से पटना, बिहार निवासी राखी का कहना है कि वह यहां एक कॉलोनी में पति और 4 साल के बेटे के साथ किराए पर रहती है। पति आजमगढ़ का रहने वाला है और दवा कंपनी में एमआर है। राखी ने बताया कि करीब साढ़े पांच साल पहले उसने लव मैरिज की थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था लेकिन बीते एक साल से दोनों में विवाद शुरू हो गया। महिला को पति के अवैध संबंध होने का शक है।राखी ने बताया कि पति से सुपारी तय करने के बाद संदिग्ध सुपारी किलर ने पीछा शुरू कर दिया था। वह हम मां-बेटे को सड़क हादसे में मारने की फिराक में था। इसके लिए उसने कई बार कार से उनका पीछा भी किया, लेकिन अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका। इस बात का राज सुपारी किलर ने महिला से मिलकर खोला। किलर ने बताया कि वह बच्चे को गोद में देखकर उन्हें मारने की हिम्मत नहीं कर सका। साथ ही उसने राखी का कई बार पीछा करने की बात भी उसे बताई। उसका कहना था कि अगर वह उसे अकेली मिल जाती तो वह कार चढ़ाकर उसे मौत के घाट जरूर उतार देता, लेकिन बच्चे को मारना उसे गवारा नहीं हुआ।
cg
राखी का कहना है कि सुपारी किलर 25 फरवरी को उनके घर आ पहुंचा। अनजान युवक को देखकर पूछताछ की तो युवक ने बताया कि तुम्हारे पति ने मां-बेटे की हत्या के लिए उससे 10 लाख रुपये की सुपारी तय की है। महिला को यकीन दिलाने के लिए युवक ने पति का एक वीडियो दिखाया जिसमें महिला का पति कह रहा है कि तुम मेरी पत्नी और बेटे को मार दो, लेकिन गोली नहीं मारनी है। बीमा क्लेम लेना है, लिहाजा एक्सीडेंट में दोनों की हत्या करो। वीडियो देखकर महिला हतप्रभ रह गई और उसने कविनगर थाने जाकर शिकायत दर्ज करा दी। एसएचओ कविनगर अजय कुमार का कहना है कि महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। संदिग्ध सुपारी किलर और पति की तलाश की जा रही है।