बड़ी ख़बर

अनुसूचित जाति के बुजुर्ग मारपीट कर जिंदा जलाकर मारने की हुई कोशिश

  • शांति बनाये रखने के लिए होगी तुरंत कड़ी कार्यवाही – एस पी 

  • प्लाट बेचने से प्राप्त रकम हासिल करने दिया घटना को अंजाम 

छतरपुर ( दबंग प्रहरी समाचार )।मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के अनुसूचित जाति के बुजुर्ग व्यक्ति के साथ मारपीट कर पैट्रोल डाल कऱ जिन्दा जलाकर मारने की कोशिस की गई। पुलिस ने गंभीर हालत मे बुजुर्ग को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया।

cg

विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि छतरपुर जिले के राजनगर क्षेत्र के देव पुलिया निवासी नंदी अहिरवाऱ ने आरोप लगाते हुये बताया कि उन्होंने अपना एक प्लाट गांव के मनोज पटेल को 4लाख 50हजार का बेचा था।उसी के पैसे के लिए मनोज के बड़े भाई कमलेश पटेल ने उन्हें अपने पास  बुलाया था। आरोपी ने अपने साथ देव पुलिया से मोटर साईकिल मे अपने साथ बैठाकर ले गया था। आरोपी ने लुगासी चौकी के पास बने पुल के पास ले जाकर बुजुर्ग को  बुरी तरह से पहले पीटा साथ ही कट्टे के बट से मेरे ऊपर कई बार हमला किया और एक फायर भी किया जिससे हाथ मे गंभीर चोट हैं। उसके बाद आरोपी यही नही रुका उसने मेरे ऊपर पैट्रोल डाल कऱ आग भी लगा दी जिससे मे बुरी तरह से जल गया और आरोपी मुझे वहा से छोड़ के भाग गया।बुजुर्ग कि जान किसी तरह से बच गई पुलिस ने बुजुर्ग को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया जहाँ बुजुर्ग का इलाज चल रहा हैं।

पुलिस का एक्सन 

छतरपुर एसपी अगम जैन ने बताया कि आरोपी को जल्द गिरप्तार कऱ लिया जायेगा। मामले कि गंभीरता से जाँच कि जा रही हैं इस मामले मे नौगांव एसडीओपी चंचलेश मरकाम इस मामले कि गंभीरता से जाँच कऱ रहे हैं। SDOP ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति के बयान के आधार पर fir दर्ज कऱ ली हैं। जल्द ही जाँच कऱ आरोपी को पकड़ लिया जायेगा।इस पुरे मामले मे एसपी छतरपुर नजर बनाये हैं।इस मामले कि गंभीरता से जाँच हो रही हैं जल्द ही आरोपी कि गिरप्तारी होंगी। बुजुर्ग व्यक्ति कि हालत मे सुधार हैं वह जिला अस्पताल मे भर्ती हैं डॉक्टर कि देख रेख मे बुजुर्ग का इलाज किया जा रहा हैं जहाँ उसकी हालत सामान्य बताई जा रही हैं।

जिले इस तरीके कि बारदात करने वाले व्यक्ति कि छोड़ा नही जायेगा। ऐसे कृत्य करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही कि जाएगी जिससे जिले मे शांति का माहौल बना रहे हैं –            पुलिस अधीक्षक छतरपुर                                 अगम जैन