- शिक्षिका नीतू साहू बनी डॉ. नीतू साहू
- शिक्षा विषय में शोध करने पर मिली उपाधि
दुर्ग [दबंग प्रहरी समाचार ] । राज्यपाल छत्तीसगढ़ महामहिम रामेन डेका की उपस्थिति में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा उन्हें दुर्ग जिले के हेमचंद यादव विश्वविद्यालय में आज संपन्न हुए द्वितीय दीक्षांत समारोह में डॉ. नीतू साहू को उनके शोध “विद्यार्थियों की सुरक्षा-असुरक्षा की भावना तथा शैक्षिक चिन्ता पर सोशल मीडिया के प्रभाव का अध्ययन” के लिए पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। उन्होंने अपना शोध कार्य डॉ. निशा श्रीवास्तव, प्राध्यापक घनश्याम सिंह आर्य कन्या महाविद्यालय दुर्ग के निर्देशन तथा डॉ. पुष्पलता शर्मा पूर्व प्राध्यापक एवं पूर्व प्राचार्या, कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई के सह-निर्देशन में पूर्ण किया। प्रस्तुत अध्ययन सोशल मीडिया के अत्यधिक प्रयोग से विद्यार्थियों में उत्पन्न असुरक्षा की भावना तथा शैक्षिक चिंता का शोधन कर उसे कम करने की दिशा में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने गुरुजनों, अपने पति डॉ. अरुण कुमार, पिता श्री जी.पी. साहू, माता श्रीमती वाकिम साहू, पुत्री अन्विता साहू, समस्त परिवारजनों एवं मित्रों को दिया।


विलक्षण प्रतिभा की धनी डॉ. नीतू साहू
शिक्षिका के पद पर कार्य कर रहे नीतू साहू प्रारंभ से ही विलक्षण प्रतिभा की धनी है उनका प्राय : सभी क्षेत्रों में रूचि रहती है । सबसे ज्यादा इनको संगीत से प्रेम है यही कारण है कि अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति द्वारा वर्ष 2023 में दुर्ग जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों के गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। हाल ही में इन्होने छत्तीसगढ़ फिल्म ने भी गीत गाया है ।