बड़ी ख़बर

महाकाल भस्म आरती दर्शन कराने के नाम पर ठगी

उज्‍जैन के ज्‍योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में दर्शन और भस्‍म आरती के नाम पर श्रद्धालुओं के साथ ठगी की घटनाओं पर तमाम प्रयासों के बाद भी रोक नहीं लग रही है। हरियाणा के श्रद्धालु से ठग ने 5600 रूपये ठग लिए। पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार 

cg

उज्जैन  (दबंग प्रहरी समाचार )। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में सोमवार को हरियाणा के श्रद्धालुओं के साथ भस्म आरती के नाम पर ठगी का मामला सामने आया।हरियाणा के सोनीपत से अंशुल अपनी बड़ी बहन के साथ महाकाल दर्शन करने आए थे। बड़े गणेश मंदिर के समीप वे भस्म आरती दर्शन के संबंध में पूछताछ कर रहे थे। इस दौरान फूल-प्रसाद विक्रेता राजकुमार से उनकी मुलाकात हुई। राजकुमार ने शयन आरती दर्शन कराने के लिए उनसे 2600 रुपये वसूल लिए तथा भस्म आरती अनुमति कराने के लिए तीन हजार रुपये की मांग की।

दर्शनार्थियों ने उसे 5600 रुपये दे दिए। राजकुमार ने उन्हें दर्शन कराने के साथ भस्म आरती की अनुमति भी करवा दी। सोमवार को भस्म आरती दर्शन करने के बाद जब वे मंदिर से बाहर निकले राजकुमार ने उन्हें फोन कर और तीन हजार रुपये देने की मांग की।
वह लगातार फोन कर तीन हजार रुपये देने के लिए दबाव बनाने लगा। इस पर श्रद्धालुओं ने महाकाल थाने में इसकी शिकायत की। इस पर थाने से उन्हें पुलिस सहायता दी गई। इसके बाद अंशुल ने रुपए देने के लिए राजकुमार को बुलाया और पुलिस ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। टीआई अजय वर्मा ने बताया आरोपित से पूछताछ की जा रही है, कार्रवाई के लिए उसे एसडीएम कोर्ट में पेश किया जाएगा।