श्री जगन्नाथ रथयात्रा के उपलक्ष्य में हो रहा आयोजन
भिलाई दुर्ग (दबंग प्रहरी समाचार)। आस्था वृद्ध आश्रम जहां 75 वृद्ध जो अपने परिवार से और समाज से उपेक्षित होकर यहाँ निवास करते हैँ, यहाँ इनके आत्मिक शांति और भागवत प्रेम की गंगा बहाने कृष्ण कथा सत्संग का आयोजन किया गया है।


आस्था वृद्ध आश्रम में यह सत्संग पूरे 5 दिन चलेगा। इसमें कथावाचक पंडित श्री कालेश्वर महाराज तिवारी होंगे। इस संस्था के प्रमुख प्रकाश गेडाम ने इस अवसर पर भक्तिरस में सारोबार होने वाले धर्मविलम्बयो से कथा स्थल पर आकर भक्ति का रसपान करने और यहाँ निवासरत बुजुर्गो को उत्साह देने का निवेदन भी किया है