30 युवक गंभीर रूप से हास्पिटल में भर्ती

इंदौर [ दबंग प्रहरी समाचार ]: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक कोचिंग अकादमी के छात्रावासों में रह रहे भारतीय सेना की नौकरियों की तैयारी कर रहे कम से कम 100 छात्र फूड प्वाइजनिंग से पीड़ित हो गए और उनमें से 30 उम्मीदवारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, एक अधिकारी ने बुधवार को कहा। सभी छात्र एक ही कोचिंग अकादमी के थे और शहर में इसके पांच अलग-अलग छात्रावासों में रह रहे थे । बीमार उम्मीदवारों का शहर के सरकारी एमवाय अस्पताल में इलाज चल रहा था। एसडीएम घनश्याम धनगर ने कहा, “हमें बुधवार सुबह शहर के चितावद, भवरकुआ इलाके में स्थित एक कोचिंग अकादमी के पांच छात्रावासों में छात्रों के बीमार पड़ने की सूचना मिली थी । सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम मौके पर पहुंची और पाया कि लगभग 100 छात्रों में फूड प्वाइजनिंग के लक्षण थे अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंची खाद्य विभाग की टीम ने भोजन और पानी के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं।
उन्होंने बताया कि अकादमी में सभी छात्र भारतीय सेना की तैयारी कर रहे थे। अकादमी के निदेशक ने इन छात्रों को अपने पांच अलग-अलग छात्रावासों में रखा था। इन छात्रावासों में करीब 400 छात्र रह रहे थे। इसके अलावा इंदौर के श्री युगपुरुष धाम बौद्धिक विकास केंद्र में संदिग्ध खाद्य विषाक्तता के एक अन्य मामले में पांच बच्चों की मौत हो गई, जबकि 47 बच्चों का शहर के सरकारी चाचा नेहरू अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनमें से सात को गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) वार्ड में भर्ती कराया गया है।
