बरसाना में पंडित प्रदीप मिश्रा से बदसलूकी: लोगों ने की धक्का-मुक्की, कहा- इनसे कान पकड़वाओ
मथुरा [ दबंग प्रहरी समाचार ]। सीहोर वाले प्रसिद्द कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को ब्रज वासियों की नाराजगी के बाद आखिरकार बरसाना पहुंचकर राधा रानी से मांफी मांगनी पड़ी। उन्होंने श्री जी के मंदिर पहुंचकर राधा रानी के सामने नाक रगड़कर माफ़ी मांगी और अपने बयान को लेकर ब्रज के लोगों ने भी माफ़ी मांगी। यह मामला खत्म होने के बाद अब एक नया वीडियो सामने आ रहा है जिसमें उनसे बदसलूकी की जा रही है।


दरअसल पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ महापंचायत बुलाई गई थी। साधु-संतों और गोस्वामी ने पंचायत कर मांग की थी कि प्रदीप मिश्रा राधारानी मंदिर आकर नाक रगड़कर माफी मांगे। बढ़ते विरोध को देखते हुए आज जैसे ही वे ब्रज वासियों के बीच पहुंचे, लोगों ने उनसे बदसलूकी करनी शुरू कर दी। इस बीच भीड़ में मौजूद कुछ लोग यह कहते हुए भी सुने गए “कान पकड़वाओ कान”।
हालांकि कड़ी सुरक्षा होने की वजह से सुरक्षाकर्मी उन्हें मंदिर तक ले गए जहां कथावाचक ने राधा रानी के सामने नाक रगड़कर माफी मांगी। इसके बाद उन्होंने ब्रजवासियों से भी माफ़ी मांगी और वहां से चले गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर मेरी वाणी और मेरे शब्दों से कोई दुःख पहुंचा है तो वे माफ़ी मांगते हैं।