बड़ी ख़बर

दुर्ग में हुआ राम रसोई का शुभारम्भ : संयोजक बने समाज़सेवी चतुर्भुज राठी

ज़रूरतमंदों भूखे लोगों के लिए बना रामरसोई  यानि मात्र 20 रुपये में भोजन प्राणरक्षक का केंद्र 

दुर्ग ( दबंग प्रहरी समाचार )। रामरसोई केंद्र के संयोजक चतुर्भुज राठी ने बताया की यह श्री राधा कृष्ण मंदिर द्वारा संचालित है  इस श्री राम रसोई का शहर के प्रमुख पांच स्थानों में यह प्रारम्भ हुआ जिसमें श्री चंडी मंदिर शिवपारा ,श्री लंगूरवीर मंदिर आपापुरा , साई मंदिर कसारीडीह दुर्ग श्री सिद्ध पूंछ हनुमान मंदिर मिलपारा श्री संकट मोचन हनुमान  मंदिर मालवीय नगर दुर्ग में शुभारंभ हुआ।

संस्था के संयोजक चतुरभुज राठी ने बताया कि , जरूरतमंद एवम मरीज हॉस्पिटल आये उनके परिवार जन, बुजुर्ग एवं जो भी अन्य शहर के रहवासी एवम अन्य गांव से किसी भी कार्य से आने वाले जनमानस की सुविधा एवम उनको घर जैसा सात्विक भोजन मात्र 20 रुपये में उपलब्ध हो जिसमे रोटी सब्जी चावल दाल आचार रहेगा , भरपेट भोजन उनको दोपहर के समय 12 बजे से 2 बजे तक उपलब्ध रहेगा। 

cg

शहर के पांच स्थानों पर प्रारम्भ हुआ। सभी स्थानों पर जनमानस को भरपेट स्वादिष्ट भोजन प्राप्त हुआ, सभी भोजन करने वाले ने संस्था को साधुवाद दिया कि शहर में घर जैसा भोजन मिल रहा है, एवम संस्था आगे भी कई स्थानों पर ओर इसे संचालित करेगी, संस्था का उद्देश्य है कि जरूरत मंद लोगों को भोजन 20 रुपये मे भरपेट मिले। प्रमुख रूप से संस्था के सदस्य गण ,समाज सेवी , एवम नगर के गणमान्य नागरिक की समृद्ध उपस्थिति रहे