बिहार नहीं हरियाणा है! ना जान की परवाह, ना किसी का डर..बोर्ड एग्जाम में नकल के लिए खिड़की से लटके, फिर अंदर दीं पर्चियां
सोहना| हरियाणा में बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल की तस्वीरें शर्मसार करने वाली हैं. ताजा तस्वीर गुरुग्राम के सोहना की हैं. यहां पर तावडू में जमकर नकल देखने को मिली. इसकी तस्वीरें देखकर हर कोई हैरान है.


दरअसल, तावड़ू के चन्द्रावती स्कूल में परीक्षा केन्द्र पर दसवीं की बोर्ड परीक्षा में नकल पर नकल कसने के सारे दावे मंगलवार को फेल हो गए. परीक्षा शुरू होने के कुछ समय बाद ही परीक्षा केंद्र से फोटो खींचकर पेपर आउट करने की सूचना सामने आई. जिस पर नकलचियों के साथ आए लोगों ने खलबली मचा दी. बिल्डिंग और छतों पर चढ कर नकल कराने में जुट गए.
चन्द्रावती स्कूल में मंगलवार को 10वीं कक्षा की विभिन्न विषयों की परीक्षा के दौरान नकलचियों ने अपना पूरा जोर लगाते हुए प्रथम और द्वितीय तल पर बिना अपनी जान की परवाह किए बिना बिल्डिंग पर चढे देखे गए.
क्या कहता है शिक्षा विभाग
खंड शिक्षा अधिकारी डाक्टर धर्मपाल ने बताया कि नकल किसी भी सूरत में नहीं करने दी जाएगी. यदि किसी केन्द्र पर इस तरह का माहौल दिखाई देता है सख्ती कर सूचना बोर्ड को दी जाएगी. उन्होंने माना कि पुलिस के जवानों की तैनाती बढाने के लिए पुलिस प्रशासन से बात की जाएगी. बता दें कि इस तरह की तस्वीरें बिहार में एग्जाम के दौरान वायरल होती रही है.