बड़ी ख़बर

पेंशन को लेकर किसी को भी अब नही भटकना पड़ेगा , महादेव कावरे ने जारी किये आवश्यक दिशा निर्देश

  • सेवानिवृत्त दिवस में कर्मचारियों को पेंशन का आदेश हो
  • पेंशन प्रकरणों की तैयारी सेवानिवृत्ति के दो वर्ष पूर्व से किया जावे
  • लंबित प्रकरणों में गति लाने संचालक पेंशन ने की समीक्षा

राज्य में 800से अधिक पेंशन के प्रकरण लम्बित,विडियो कान्फ्रेंस से दिये दिशा निर्देश

cg

रायपुर (दबंग प्रहरी समाचार)।  संचालक कोष लेखा एव पेंशन  महादेव कावरे ने 17/2/2024 को सभी संयुक्त संचालक कोष के साथ समीक्षा की जिसमें उन्होने  पाया  राज्य में 800 से ज़्यादा पेंशन के प्रकरण लंबित हैं जैसे रायपुर संभाग में240, दुर्ग 100, बिलासपुर 253, बस्तर 117, सरगुजा 96. संचालक  कावरे ने सभी संयुक्त संचालकों को ज़िले में कलेक्टर द्वारा ली जाने वाली समय सीमा बैठक में समीक्षा करवाने , आयुक्त द्वारा भी समीक्षा करवाकर लंबित पेंशन प्रकरण को निराकरण के निर्देश दिये हैं. संचालक  कावरे ने पेंशन प्रकरणों के समीक्षा में बताया की शासन द्वारा कर्मचारी के सेवानिवृत्ति के २ वर्ष पूर्व से प्रकरण की तैयारी करने, सेवानिवृत्ति के दिन पेंशन का आदेश देने हेतु दिये गये निर्देश का पालन करने कहा है। समीक्षा दौरान श्री तिलक राम सौरी वित्त नियंत्रक, श्री ए. के . सिंह वित्त नियंत्रक पेंशन , सभी संयुक्त संचालक वीडियो कांफ्रेंस में जुड़े थे।