
चिरमिरी (दबंग प्रहरी समाचार )। राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में स्वामी आत्मानंद विद्यालय चिरमिरी में बालिकाओं की रैली का आयोजन किया गया। इस रैली की मुख्य विशेषता थी की रैली में केवल बालिकाएं एवं महिलाएं ही शामिल थी रैली विधालय परिसर से निकल कर बी . टाईप कालोनी के मुख्य मार्ग तक गया । रैली में छात्राओं ने नारें लगाकर जन मानस को बेटियों को सम्मान एवम अधिकार दो का संदेश दिया । रैली में निम्न नारें “बेटी को अधिकार दो बेटे जैसा प्यार दो” ,”बेटी पर अभिमान करो जन्म होने पर सम्मान करो”, “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ”,”दुनिया की असली दौलत उसी ने पायी जिसके घर बेटी है आयी “जैसे नारों के साथ जनमानस को संदेश दिया ।

इस कार्यक्रम में चिरमिरी क्षेत्र की महिलाओं से संबंधित संगठन बेटी बचाओ मंच चिरिमिरी , लायंस क्लब ‘वरदान ‘ चिरमिरी एवं लिनेस क्लब चिरमिरी के महिला पदाधिकरी एवं सदस्य सम्मिलित हुए। रैली वापस आने पर विद्यालय के छात्राओं के बीच रस्सी खींच का आयोजन कराया गया । सभी क्लब के पदाधिकारी ने छात्रों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया। गोदरीपारा बी टाइप के लोगों ने अपने घरों से निकल कर रैली में छात्राओं का उत्साहवर्धन किया ।