बड़ी ख़बर

भिलाई में संपन्न हुई विहिप और बजरंग दल की बैठक

दुर्ग (दबंग प्रहरी समाचार)। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल जिला दुर्ग की बैठक आज भिलाई राधा कृष्ण मंदिर नेहरू नगर में सम्पन्न हुई। जिसमे मुख्य रूप से प्रान्त सह मंत्री घनश्याम चौधरी जी प्रान्त संयोजक बजरंग दल ऋषि मिश्र जी उपस्तिथ हुए ।
प्रान्त सह मंत्री ने आगामी कार्यो की विस्तृत जानकारी दी,व प्रान्त संयोजक ऋषि मिश्र जी ने अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण समिति के कार्यो की जानकारी ली।
दुर्ग जिला कार्यकारिणी में दुर्ग जिला विद्यार्थी प्रमुख रोहित सिंह की घोषणा सर्व सम्मति से की गई बैठक में प्रान्त से बीरेंद्र कुमार सिंह,नागेंद्र सिंह विभाग से अनिल सिंह गुर्जर,शैलेन्द्र सोनी,रामलोचन(राकेश)तिवारी, जिला से सौरभ देवागंन,ऐश्वर्य सोनी, विमलेश तिवारी, प्रवीण राव, पिंटू जाल,रवि साहू, आदित्य सिंह, जीवेश उपाध्याय, जितेश सिंह, पुष्पराज सिंह, पलाश बासु, पुष्पराज राजपूत, सहित सैकड़ों बजरंगी सहित मातृशक्ति व दुर्गा वाहिनी से शशि बंछोर, रानी साहू,लक्ष्मी निषाद,सिमा पटेल,उपस्तिथ थे।
इस बैठक का संचालन जिला सह मंत्री बबलू सिंह द्वारा किया गया ।

cg