दुर्ग (दबंग प्रहरी समाचार) । जैसा कि सबको अन्देशा था कि भाजपा सरकार के आते ही पूरे छत्तीसगढ़ सरकार में प्रशासनिक व्यवस्था में फेरबदल होंगे इसका नतीजा आ गया है ।जी हाँ देर रात भाजपा सरकार ने पूरे छत्तीसगढ़ के तमाम सभी प्रशासनिक विभाग को में व्यापक फेरबदल कर दिया है ।कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा को हटाकर उनके बदले नई ऊर्जावान कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी को दुर्ग जिले की कमान दे दी गई है।

