दुर्ग (दबंग प्रहरी समाचार)।नंदनी थाना के अंतर्गत – दुर्ग से धमधा रोड पर ग्राम रवेलीडीह के पास आज एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई । महिला की मौत के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने दुर्ग धंमधा मुख्य मार्ग पर जाम कर दिया है। हालांकि घटना की खबर मिलते ही तहसीलदार साहब, नंदिनी पुलिस , और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मांग पर मौके पर पहुंचे तहसीलदार , ग्रामीणों व मृतक रिश्तेदारों से घण्टो चर्चा करने के उपरांत लिखित में आश्वासन के पश्चात घटना स्थल से लाश को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी ले जाने तैयार हुए। बतादें दर्दनाक हादसा के बाद मृतक के रिश्तेदार, ग्रामीणों ने उचित मुवायजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिए थे ।


जानकारी के मुताबिक ग्राम रवेली में सवाना देवांगन पति स्वः विष्णु देवांगन उम्र करीब 65 साल अपनी जेठानी के दशगात्र कार्यक्रम के नहावन से आ रही थी। तभी विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक ने महिला को अपने चपेट में ले लिया। घटना होते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। साथ ही मृतक के परिजन भी दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। वह भी मौके पर पहुंचे थे।