बड़ी ख़बर

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन पर सुश्री सरोज पांडे किया स्वच्छता सप्ताह का शुभारंभ

हमने ही बनाया हम ही संवारेगें इस पर कार्य करेगें-सरोज पाण्डेय

दुर्ग  (दबंग प्रहरी समाचार) ।  राज्य सभा सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री सरोज पाण्डेय ने आज नगर पालिक निगम दुर्ग शहर क्षेत्र में सुशासन दिवस के अवसर पर स्वच्व्छता सप्ताह का शुभारंभ की ।

cg

पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी की जन्मदिन की जयंती के अवसर पर केन्द्र एवं राज्य शासन के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा दादा-दादी, नाना-नानी पार्क में सुशासन दिवस का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने माननीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की । उन्होनें इस मौके पर नगर निगम में भी बेहतर सुशासन लाने का संकल्प दिलायी । उन्होनें कहा हमने ही बनाया हम ही संवारेंगें के साथ ही शहर में स्वच्छता सप्ताह का शुभारंभ की । उन्होनें दादा-दादी, नाना-नानी पार्क के मुख्य मार्ग में सड़क से धूल और कचरा हटाया । सड़क की सफाई कर स्वच्छता का संदेश प्रसारित की।

इस अवसर पर आयुक्त लोकेश चंद्राकर, नेताप्रतिपक्ष अजय वर्मा, उपनेताप्रतिपक्ष देवनारायण चंद्राकर, उषा टावरी, पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर, पार्षदगण ओमप्रकाश सेन, मनीष साहू, कुलेश्वर साहू, कमल देवांन, नरेन्द्र बंजारे, कुलेश्वर साहू, चंद्रशेखर चंद्राकर, मनीष साहू, कमल देवांगन, खिलावन मटियारा, पूर्व एल्डरमेन रत्नेश चंद्राकर, सुनील साहू, चम्पा साहू, राहुल भट्ट, लुकेश बघेल, हरिश चौहान, सरिता मिश्रा, निगम उपायुक्त मोहन्द्र साहू, भवन अधिकारी गिरीश दीवान, स्वास्थ अधिकारी जावेद अली, अनिल सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता ने किया ।