बड़ी ख़बर

खुले में चिकन मटन बेचने वालों पर निगम ने किया कार्यवाही

कार्यवाही के दौरान जाली व 42 प्रचार-प्रसार के गेट को हटाने के साथ जब्त किया

दुर्ग(दबंग प्रहरी समाचार)।  नगर पालिक निगम द्वारा चलाये जा रहे बेदखली अभियान।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर सोमवार को खुले में अवैध रूप से सड़क किनारे धमधा रोड किनारे संचालित चिकन मटन के दुकान लगाने वाले तथा सड़क किनारे तंबू तानकर व घेरकर सड़क बाधा करने वालों के विरूद्ध चला।धमधा नाका रोड नई गंज मंडी क्षेत्र सड़क किनारे क्षेत्र में नाली के उपर तंबू तानकर शेड डाल कर किये गये अवैध कब्जा को अतिक्रमण अधिकारी एवं राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता,सहायक बाजार अधिकारी थानसिंह यादव की उपस्थिति में अतिक्रमण विरोधी ने ध्वस्त किया गया तथा सड़क किनारे में लम्बे समय से लगे 42 प्रचार-प्रसार के गेट को हटाने के साथ साथ जब्त किया गया। जिससे सड़क व नाली सफाई में भी बाधा आ रहा था। जिसे पुलिस बल की उपस्थिति में अवैध कब्जा को निगम अतिक्रमण टीम द्वारा ध्वस्त किया गया।

निगम द्वारा चलाए जा रहे बेदखली अभियान के तहत अवैध रूप से संचालित चिकन-मटन की दुकान 7 दुकानों को हटाया गया और मुर्गी रखने वाली जाली को जब्त किया गया।कार्रवाही के दौरान सड़क किनारे पर अवैध रूप से संचालित चिकन-मटन, मछली दुकान पर कार्यवाही करते हुए बेदखल किया गया साथ ही चौक चौराहो के किनारे ठेला, फल सब्जी बेचने वाले एवम आवागमन को प्रभावित करने लोगों को सड़क किनारे बाजार नही लगाने की हिदायत दी है।कार्रवाही के दौरान शशिकांत यादव,ईश्वर वर्मा के अलावा निगम टीम मौजूद रही।

cg