बड़ी ख़बर

धमधानाका ओवरब्रिज का सुधारीकरण हुआ प्रारंभ विधायक गजेंद्र यादव ने दिया निर्देश

शहर वासियों के मंशा के अनुरूप जल्द ही सूर्या होटल से ग्रीन चौक तक नए ब्रिज का सौगात मिलेगी — गजेंद्र यादव

दुर्ग (दबंग प्रहरी समाचार)। विगत दिनों दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव के द्वारा सिकोला भाटा ब्रिज पर ब्रिज कारपोरेशन एवं पीङब्लयु अधिकारियों  साथ निरीक्षण के दौरान उसके डामरीकरण एवं सूर्या होटल के पास से ग्रीन चौक तक नए ब्रिज के लिए प्रपोजल तैयार करने के लिए कहा गया था इसे लेकर आज ग्रीन चौक से सूर्या  होटल तक ब्रिज के ऊपर चल रहे डामरीकरण का कार्य का निरीक्षण दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव द्वारा किया गया साथ ही साथ इस कार्य को जल्दी खत्म करने का आवश्यक दिशा निर्देश उपस्थित पीडब्ल्यूडी अधिकारी उरकुडे को दिया।

cg

इस अवसर पर विधायक गजेंद्र यादव ने कहा कि ग्रीन चौक हमारा शहर का हृदय स्थल है और वहां पर स्थित ब्रिज  काफी पुराना हो चुका है जिसकी आयु लगभग 35 वर्ष पुराना है और जो आज की स्थिति में काफी जीर्ण शीर्ण हो चुका है निरीक्षण के दौरान  पीडब्ल्यूडी विभाग के ईई अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है और पिचिंग के कार्य को जल्द से जल्द खत्म करने को कहा है साथ ही शहर में यातायात का दबाव काफी बढ़ चुका है और शहर वासियों के मानसा के अनुरूप चौड़ा ब्रिज सूर्या होटल के पास से ग्रीन चौक तक नया ब्रिज का भी प्रपोज हमने तैयार कर लिया है जिसे लेकर जिलाधीश  के साथ हमारी बैठक हो चुकी है और जल्द ही रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक के पश्चात सपना मूर्त रूप लेगा।

निरीक्षण के दौरान उप नेता प्रतिपक्ष देवनारायण चंद्राकर पार्षद शिवेंद्र परिहार काशीराम कोसरे साजन जोसेफ दिलीप साहू उमेश यादव अनिकेत यादव प्रांजल सिंह नवीन पटेल विजय खत्री उदय पाल उपस्थित रहे।