दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने पर गुलदस्ता भेंट कर शुभकामनाएं दी

रायपुर (दबंग प्रहरी समाचार)।इस कार्यक्रम में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने वरिष्ठ विधायक रामविचार नेताम को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त कर दिया है। राजभवन में आज रविवार को नेताम ने प्रोटेम स्पीकर की शपथ ली। राज्यपाल की उपस्थिति में प्रोटेम स्पीकर का शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रगान और राज्य गीत के साथ शुरू हुआ। प्रोटेम राम विचार नेताम ने छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ ग्रहण किया। वहीं राज्यपाल ने छत्तीसगढ़ की छठवीं विधानसभा का पहला सत्र आहूत किया है। शनिवार रात 8.30 बजे राज्यपाल हरिचंदन दिल्ली से लौटे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,डिप्टी सीएम अरुण साव, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर शपथ ग्रहण में उपस्थित रहे । राजभवन से सीएम विष्णुदेव साय और दोनों डिप्टी सीएम विधानसभा गए । ललित चंद्राकर ने डॉ.रमन सिंह को स्पीकर बनाने पर शुभकामनाएं दी ।

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा ललित चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय जी से विशेष चर्चा की
चर्चा के दौरान विष्णुदेव साय जी ने विधायक ललित चंद्राकर ने विष्णुदेव साय को दुर्ग ग्रामीण विधायक आने का निवेदन किया है और ग्रामीणों के लिए केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा योजनाओं को आम लोगो और ग्राम वासियों को आपके माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिले इसके लिए मैं दुर्ग ग्रामीण विधानसभा का दौरा भी करूंगा चर्चा में ललित चंद्राकर जी ने रामविचार नेताम से भी दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के लिए विशेष चर्चा की और प्रोमेट स्पीकर बनने पर गुलदस्ता भेंट किया।
चर्चा के दौरान विष्णु देव साय जी ने ललित चंद्राकर को बताया छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 10 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश करेंगे।जिसमें किसानों के 2 साल के बकाया बोनस के लिए 2500 करोड़ रुपए, पीएम आवास योजना के लिए 3 हजार करोड़ रुपए, महतारी वंदन योजना के लिए 500 करोड़ का अनुपूरक बजट होगा।10 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश करेंगे। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा ललित चंद्राकर ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी शुभ कामनाएं और आभार प्रकट किया।