बड़ी ख़बर

शासकीय स्कूल के बच्चों को निःशुल्क स्वेटर का किया गया वितरण

स्व.श्रीमती सरवती देवी बनारसी दास फरमानिया चैरिटेबल ट्रस्ट पेण्ड्रा द्वारा प्रशंसनीय कार्य

cg

देवरी(दबंग प्रहरी समाचार )। स्व.श्रीमती सरवती देवी बनारसी दास फरमानिया चैरिटेबल ट्रस्ट पेण्ड्रा छ.ग.द्वारा शासकीय प्राथमिक माध्यमिक और हाईस्कूल के सभी बच्चों को स्वेटर का निःशुल्क वितरण किया गया। इस चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा यह पुनीत कार्य पिछले 4-5 वर्षो से निरन्तर किया जा रहा है,जिसमें हजारों बच्चे आज तक लाभान्वित हो चुके है। स्वेटर के अलावा स्कूल बैग,जूते मोजे व अन्य सामग्री का वितरण सरकारी स्कूल के बच्चों को किया जाता है। फरमानिया ट्रस्ट के प्रमुख श्री सुरेश फरमानिया जी प्रत्येक स्कूल में स्वयं अपने हाथों से प्रत्येक बच्चों को सामग्री वितरण करते है। इसी तारतम्य में शासकीय स्कूल देवरी के बच्चों को जैसे ही स्वेटर मिला उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई!फरमानिया जी ने अपने उद्बोधन में कहा भी कि वे ये कार्य मात्र बच्चों को खुशी देने के लिये करते है,उन्होंने आगे कहा कि सब लोग मन्दिरों आदि धर्म स्थलों में दान करते है तो वे स्कूली बच्चों को खुशी देने दान का कार्य करते है और आजीवन यह कार्य करते रहेंगे। शालेय परिवार देवरी की ओर से उन्हें प्रतीक चिन्ह श्रीफल और शॉल देकर सम्मानित किया गया,फरमानिया जी के साथ पधारे श्री मनोज मढ़रिया प्रधान पाठक नारधा को भी सम्मान भेंट किया गया। इसके अलावा बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी गई जिनको फरमानिया जी ने पुरस्कृत भी किया। इसके अलावा स्कूल के रसोइयों,सफाईकर्मी,और कुछ ग्रामीणजन जो कार्यक्रम में सम्मिलित थे उन्हें भी फरमानिया जी ने स्वेटर दिया। उक्त कार्यक्रम में श्रीमती उमेश्वरी दुबे प्रधानपाठक मिडिल स्कूल का सराहनीय योगदान रहा उन्होंने लगातार कुछ महीनों से फरमानिया जी से सम्पर्क रखते हुये उन्हें देवरी बुलाया साथ ही शालेय परिवार से आर.के.साहू प्राचार्य,नूतन चौहान,समृद्धि ताम्रकार,लता वाणी,मीनाक्षी दुबे,मीनाक्षी वर्मा,संगीता गुप्ता,रुबिन्दर कौर,केशर ठाकुर,प्रतिभा पांडेय,प्रदीप राजपूत,शेफाली शाह,ज्योति जुगनार,अंजोर दास मधुकर सांस्कृतिक प्रभारी उमेश कुमार सोनी उपस्थित रहे,कार्यक्रम का संचालन संकुल समन्वयक डाम्हर साहू ने किया।