
अहिवारा (दबंग प्रहरी समाचार)।
मतदाता सूची में फोटो सही पर नाम गलत ऐसे में मतदाता हुआ वोट देने से वंचित
,लेकिन ऐसा नही हो सका तब हमारे अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के जिला सचिव और स्थानीय श्रम बिंदु के संवाददाता राकेश जसपाल को जिन्होंने यह खबर मिलते ही तत्काल उनको ले जाकर अहिवारा नगर पालिका के अधिकारियों से मुलाक़ात किया ।

यहाँ भी उनके द्वारा भी इंकार करने पर राकेश जसपाल ने संबंधित व्यक्ति को चुनाव पिठासिन अधिकारी के पास ले गए और उनसे चर्चा की ,जिसके बाद वैधानिक रूप से बहुमूल्य कीमती वोट डलवाया। इस तरह राकेश जयसवाल जी ने एक पत्रकार जैसे बहुमूल कीमती पद का दायित्व निभाते हुए अपना कर्तव्य निभाया ।
ABPSS ने की तारिफ
ABPSS यानी अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने इस बात की तारीफ की ।अखिल भारतीय पत्रिका सुरक्षा समिति के छत्तीसगढ़ प्रदेश सचिव राकेश तंबोली और अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता और जिला कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती रंजीता तंबोली ने राकेश जसपाल के उज्जवल भविष्य की कामना की।
