लगातार सातवीं बार दुर्ग विधानसभा से कांग्रेस की सीट पर चुनाव लड़ रहेअरुण वोरा ने कांग्रेस को छत्तीसगढ़ के विकास का बताया जिम्मेदार
दुर्ग (दबंग प्रहरी समाचार)।वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा दुर्ग विधानसभा में सातवीं बार ताल ठोक रहे हैं अरुण वोरा ने छत्तीसगढ़ के गृह लक्ष्मी योजना का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता सहज एवं सरल है जिस तरह से फार्म भरवा कर आम जनता को भाजपा द्वारा गुमराह किया जा रहा था उसे मामले का आप पटाक्षेप हो गया कांग्रेस सरकार ने अपने तीसरे वादे में महिलाओं की आर्थिक समृद्धि को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए गृह लक्ष्मी योजना के अंतर्गत महिलाओं को 15000 देने की घोषणा की है। राजनीतिक शिखर पर होने के बावजूद बाबूजी ने ईमानदारी को सर्वप्रथम रखते हुए जन सेवा की प्रेरणा दी इसलिए उन्हें यह ज्ञात है कि लगातार बढ़ती महंगाई की इस दौर में घर चलाना कितना मुश्किल है उनके संस्कारों के साथ ही उनकी प्रेरणा और शहर के प्रति प्रेम हमेशा वास्तविक रहेगा एक पिता का रिक्त स्थान सदैव खलता है किंतु दुर्ग की जनता ने उनके पास संबंधों सेमुझे मतदाताओं के रूप में लाखों पालक दिए हैं जो मेरे लिए भगवान है ।


आज प्रदेश में जो खुशहाली है बाजार गुलजार है किसान समृद्ध है आदिवासी पशुपालक छत्तीसगढ़ का विकास मॉडल अपना असर दिख रहा है युवा वर्ग महिला सशक्त है इस बार प्रदेश की जनता सभी जुमलो को खारिज कर फिर से प्रदेश की अस्मिता एवं संस्कृति की रक्षा करने वाली कांग्रेस की सरकार पहले से जज सीटों से बनाने जा रही है वोरा ने कहा राहुल गांधी के विजन को मुख्यमंत्री ने सरकार करके दिखाया है जिसके लिए जनता प्रत्यक्षदर्शी है एवं राज्य की समृद्धि को किसी प्रमाण की आवश्यकता नहीं है।