बड़ी ख़बर

नटवर ताम्रकार ने दिया विजयदशमी पर जनता को बधाई संदेश

अहिवारा  (दबंग प्रहरी समाचार)। देश में विजयदशमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष नटवर ताम्रकार ने इस दशहरा के पावन पर्व पर देशवासियों और छत्तीसगढ़ प्रदेश वासियों को दशहरे की शुभकामनाएं दी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने देशभर एवं प्रदेशवासियों के परिवार जनों को विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पवन पर्व नकारात्मक शक्तियों के अंत के साथ ही जीवन में अच्छाई को अपनाने का संदेश लेकर आता है और अधर्म का अंधकार चाहे कितना भी घना क्यों ना हो सत्य के आधार पर धर्म के उजाले की विजय शाश्वत है पाप पर पुण्य की विजय का प्रतीक के विजयदशमी सदैव विवेक और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा वह शिक्षा देने वाला पर्व है, अधर्म पर धर्म की असत्य पर सत्य की जीत है, प्रभु श्री राम सभी का कल्याण करें जय श्री राम🙏

cg