देवी देवताओं के प्रतिमा आगमन पर ही अब बजेगी डी जे अन्यथा नहीं बजेगी कभी


दुर्ग (दबंग प्रहरी समाचार )। माता जी के आगमन पर वार्ड 12 के पार्षद अजीत वैध ने अपने फिर से नए अंदाज में अपने वार्डवासियों को एक माला की मोतीयो में पिरोने का कार्य किया है जैसा कि आज तक कई वर्षों से जो प्रथा चली आ रही है कि गणेश विसर्जन में या माँ दुर्गा जी के विसर्जन के समय जो हर्स उल्लाश होता है वह उस प्रथा में बदलाव लाते हुए प्रतिमा के आगमन पर ही करेंगे अपने वार्ड की सारी प्रतिमाएँ वार्ड में एकसाथ झांकी नुमा आगमन किया साथ यह प्रण लिया कि आज के बाद कभी माता रानी या गणेश जी के आगमन पर ही डीजे, व अन्य संगीतमयी हर्षो उल्लाश पूरक उत्शाह होगा अपितु विसर्जन के समय शांत व माता जस गाते हुए या गणेश जी प्रतिमा शांत माहौल में ले जाया जाएगा विसर्जन के लिए इस प्रथा को सभी वार्ड वासियो ने सहरानीय कार्य कहा और कार्यक्रम के सहभागी बने। वार्ड 12 मोहन नगर पश्चिम के सभी समितियो ने साथ दिया विजयनगर दुर्गा समिति, जागृति चौक दुर्गा समिति, विश्कर्मा दुर्गा समिति, आमापारा दुर्गा समिति, साई मंदिर समिति एवं अन्य समितियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, इसमे मुख्य रूप से सम्मलित हुए ओमप्रकाश साहू, रवि देवगन, राजू मानिकपुरी, संजू देवगन ,अजय यादव, अर्जुन निधि ठाकुर ,देव देवांगन, दीपक मानिकपुरी, कबीर राजा,प्रकाश , सनय एवं सभी विजयनगर निवासी।
श्री नीलकंठेश्वर दुर्गोत्सव समिति श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर के पास मोहन नगर पश्चिम वार्ड नं 12 दुर्ग रोहित ताम्रकार , धनराज देवांगन , विकास ताम्रकार , कुणाल मेश्राम ,राहुल देवांगन , राहुल राजपूत , नितिन , धर्मेंद्र , दिनेश , सुरेंद्र , सोनू , राजा , संदीप , वासु , मोहित , गोपाल चौहान , विशाल , सिद्धांत , दीपक , बंटी , राज , अरमान , वंशराज , बबलू , एवं समस्त समिति गण दिनेश राजपूत, आदित्य उपाध्याय, आकाश, अतुल पहाड़े, बँटी चौहान, अदिति,बादल राम पासवान,राहुल निर्मलकर,मनीष यादव ओमकार यादव आलोक वासनिक आशु ,लोकेश, हीरू शशांक साहू एवं सभी वार्ड वासियों बड़े हर्षोउल्लास के साथ माता रानी का आगमन स्वागत किया जिस कारण वार्ड में सभी समितियों में एकतामय का भाव चरम में दिखाई दिया सभी युवाओ में खुशियों का माहौल था पार्षद अजीत वैध (अजय) खुद थीरकते नजर आए।