बिलासपुर(दबंग प्रहरी समाचार) । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर नियुक्त वरिष्ठ पर्यवेक्षक प्रीतम सिंह शनिवार को बिलासपुर पहुंचे। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट दावेदारों से बंद कमरे में बातचीत की। इस दौरान प्रीतम सिंह ने उम्मीदवारों के मन को टटोलते हुए उनसे वादा लिया कि टिकट मिले या ना मिले, वो पार्टी के लिए इमानदारी से काम करेंगे।


6विधानसभा से आये लगभग 416 आवेदन दरअसल, हर विधानसभा क्षेत्र के कई दावेदार ऐसे हैं जो सालों से पार्टी में सक्रिय हैं. ऐसे में पार्टी उन्हें नाराज नहीं करना चाह रही है। यही कारण है कि बड़े नेताओं को हर विधानसभा में भेज कर टिकट दावेदारों से मीटिंग ली जा रही है. ताकि कोई भी नेता पार्टी से नाराज ना हो। बात अगर बिलासपुर की करें तो जिले में 6 विधानसभा सीटें है। इन विधानसभाओ में चुनाव लड़ने के लिए लगभग 417 उम्मीदवारों ने पीसीसी में आवेदन दिया है। भारी भरकम मिले आवेदन से पार्टी के प्रदेश स्तर के नेता सहित राष्ट्रीय नेताओं के भी होश उड़ गए हैं।
पार्टी के प्रति वफादार रहने की दी सलाह: पूरे प्रदेश में कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ने हजारों दावेदार सामने आ रहे हैं। 90 विधानसभाओ में लगभग डेढ़ हजार से भी ज्यादा उम्मीदवारों ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी को टिकट के लिए आवेदन दिया है। ऐसे में पार्टी भी उन उम्मीदवारों से उनकी राय जानने और उनका प्रोफाइल जांचने के लिए जिला मुख्यालय पहुंच रही है। शनिवार को बिलासपुर में कांग्रेस के विधानसभा के दावेदार से मिलने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक प्रीतम सिंह पहुंचे। उन्होंने छत्तीसगढ़ भवन के बंद कमरे में उम्मीदवारों से चर्चा की। यह चर्चा एक-एक कर उम्मीदवारों से की ग। सभी को पार्टी के प्रति ईमानदार रहने की सलाह दी गई।