नियमित कार्य और निश्चित मानदेय देने की मांग

सतना। नियमित कार्य और निश्चित मानदेय की माँग को लेकर “स्वच्छताग्राही संघ सतना” ने कलेक्टर अजय कटेसरिया जी को चार बिंदुओं का ज्ञापन सौंपा। जिनमें नियमित कार्य और नियमित मानदेय शासन से लागू करने,स्वच्छाहितग्राहि को कर्मी का दर्जा मिलने, दुर्घटना का लाभ मिलने व स्वच्छ भारत अभियान में सदा बनाये रखने शामिल था।यह ज्ञापन स्वच्छताग्राही संघ के जिला अध्यक्ष पाठक,जिला सचिव वीरेंद्र सिंह,जिला कोषअध्यक्ष नरेंद्र गर्ग,जिला प्रवक्ता रजनी अग्निहोत्री के सयुंक्त नेतृत्व में दिया गया इस दौरान रामपुर बघेलान,अमरपाटन, नागौद,सोहावल,रामनगर, उचेहरा व मैहर ब्लॉक के सभी स्वच्छता ग्राही जिनमे प्रमुख रूप से सोहावल ब्लॉक अध्यक्ष राबेंद्र सिंह, नागौद ब्लॉक उपाध्यक्ष पंकज द्विवेदी,अमरपाटन ब्लाक के उपाध्यक्ष जया कुशवाहा,अमरपाटन ब्लॉक के मीडिया प्रभारी पुष्पेंद्र पाण्डे,वर्षा दाहिया सुधीर सिंह परिहार छेदीलाल कुशवाहा,विवेक सिंह चौहान, संजय सिंह,नारायन दास कश्यप,निशा साकेत,संतोष सेन,रविता प्रजापति,सीता सेन,सौरव कुमार पाण्डे, अतुल गुप्ता,अजीत पटेल, बैजनाथ वर्मा,आशीष परौहा, राबेंद्र यादव,संदीप शुक्ला, जय सिंह,पुष्पेंद्र बागरी, पारस कुशवाहा सहित अन्य स्वच्छताग्राही उपस्थित रहे।
