बड़ी ख़बर

भेलवा तालाब किनारे गुँजी आवाज – जाने कहाँ गये वो दिन: बिखरा मुकेश का गीत

भेलवा तालाब यानि श्री गुरु नानक देव जी सरोवर के किनारे मिलेट्स कैफे में गुंजा आवाज का जादूगर का गीत

सुखबीर सिंह ब्रोका ने बुलाया                 बरसात को                बरखा रानी झूमकर बरसों गीत गाकर बुला लिया बरसात को हुई झमाझम बारिश

डिप्टी कलेक्टर महोदय भी अपनी प्रस्तुति देने से अपने आप को नहीं रोक पाए

राकेश तम्बोली की कलम से-

दुर्ग (दबंग बाहरी समाचार )। आवाज 36 गढ़ भिलाई के बैनर तले शनिवार को शाम 6:00 बजे से आवाज की जादूगर मुकेश के गीत गायन का कार्यक्रम रखा गया था। इस कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक लोगों ने अपनी प्रस्तुति देखकर लोगों के दिल को मोह लिया ।इस कार्यक्रम के संचालक श्री सुखबीर सिंह ब्रोका  ने बताया कि यह कार्यक्रम सभी के सहयोग से मिलजुल कर किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में लगभग 33 कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी ।

cg

जो गीत यहां पर गए गए वह हैं

सत्यम शिवम सुंदरम तोशीमा सिंह , जाने कहां गए वो दिन आई डी चंद्राकर, कहीं दूर जब दिन ढल जाए सुखबीर सिंह ब्रोका, धीरे-धीरे बोल कोई सुन ना ले आशीष /मीनाक्षी, सुहानी चांदनी रातें बालेश्वर इक दिन बिक जाएगा माटी के मोल संतोष भट्टी दीवानों से यह मत पूछो मिक्की चावला जैसे एक से बढ़कर एक मधुर एकल गीत जिनमें दिलीप खटवानी, प्रकाश चौधरी, संजय सिंह, पी एस बिन्द्रा, आशीष विज, देवाशीष दास, हंसराज सिंह, प्रकाश चौधरी, सत्यनारायण पंडा मीनाक्षी में के साथ युगल गीत भी गाये गए। वहीं युगल गीत तोशिमा- बाबा सिंह ,आई डी  चंद्राकर -मीनाक्षी, बालेश्वर तोसीमा, संतोष -तोसीमा , सुखबीर ब्रोका- मीनाक्षी, बालेश्वर -तोसीमा,  विजय -मीनाक्षी ने गाकर इस कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

यह कार्यक्रम और अपने चरम सीमा में तब आ गया जब कार्यक्रम में पधारे अतिथि बलौदा बाजार के डिप्टी कलेक्टर अपने आप को गीत गाने से रोक नहीं सके और स्टेज में चढ़कर अपने दिल की बात मधुर गीत को  सरस्वतीचंद्र फिल्म का मधुर गीत चंदन सा बदन चंचल चितवन धीमे से तेरा यह मुस्कान गीत गाकर लोगों को झुमने पर मजबूर कर दिया।

इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति जिला दुर्ग के सदस्य भी शामिल हुए जिसमें से शामिल होने गए जिसमें जिला सचिव श्रीमती रंजीता तंबोली ,अध्यक्ष राकेश तंबोली ,कोषाध्यक्ष  धर्मेद्र गुप्ता का प्रतीक चिन्ह के रूप में पौधा देकर उनका सम्मान किया में साथ समिति के सदस्य श्रीमती नीता गुप्ता भी  मौजुद थी।