कार्यक्रम के महत्वपुर्ण बिंदू…..

*उपसमिति दुर्ग उत्तर महिला मंडल द्वारा प्रदेश स्तरीय सावन उत्सव एवं सम्मान समारोह का ऐतिहासिक सफल आयोजन सम्पन्न
*प्रदेश भर के राजपूत समाज 1282 के क्षत्राणियो ने आयोजन में लिए भाग
*आयोजन स्थल में लगभग सैकड़ो की संख्याओं में राजपूत समाज के महिलाओं ने हरे कलर के वेशभूषा में आए नज़र
*दुर्ग उत्तर के महिला मंडल की पूरी टीम को मुख्यातिथि सहित उपस्थित सभी लोगों ने इस कार्यक्रम आयोजन के ऐतिहासिक सफलता के लिए दिये बधाई

*दुर्ग उत्तर के मोनिका भारद्वाज बनी सावन क्वीन
*मंच के माध्यम से महिलाओं ने सामाजिक चर्चा के दौरान वर्तमान में वैवाहिक टूटते रिश्तों के कारण व किस प्रकार इसमें रोक लगाई जा सकती है उस विषयों पर रखी खुलकर अपनी बात
दुर्ग (दबंग प्रहरी समाचार )। राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ रहटादह पंजीयन क्रमांक 1282 दुर्ग उत्तर उप समिति के महिला मंडल द्वारा प्रदेश स्तरीय सावन मिलन का आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे भवन आदित्य नगर में किया गया इसमें पूरे छत्तीसगढ़ से महिलाओं को आमंत्रित किया गया था। सभी उप समिति के महिलाओं ने बढ़ चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा बने एवं राजपूत समाज की(1282) महिला पुलिस कर्मियों,स्वसहायता समूह के प्रमुख पदाधिकारीयो को सम्मानित किया गया ।
विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन
कार्यक्रम में बहुत से फनी गेम ,प्रश्न प्रतियोगिता गीत गजल पारम्परिक गीत नृत्य एवं सावन क्वीन का चयन किया गया इस आयोजन में महिलाएं बहुत ही उमंग में एवं आनंदित नज़र आई । सावन मिलन के इस आयोजन में राजपूत क्षत्राणी हरित सिंगार से सुशोभित होकर आए सभी उम्र की बहनों ने उत्साह और उमंग के साथ छत्तीसगढ़ी मनोरंजक खेल फुगड़ी में हिस्सा लिया जिसमें प्रथम पुरस्कार श्रीमती शिल्पा राजपूत एवं द्वितीय पुरस्कार एकता राजपूत ने अपने नाम किया सावन मिलन समारोह में सावन क्वीन का खिताब *मोनिका भारद्वाज ने अपने नाम किया* और राधे राधे गेम में मिनी राजपूत को प्रथम पुरस्कार दिया गया , रुमाल गेम प्रतियोगिता में ((नमिता राजपूत ))को प्रथम पुरस्कार रायपुर उपसमिति से एवं द्वितीय पुरस्कार माधवी राजपूत धमतरी को प्राप्त हुआ। इस सावन मिलन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरुण वोरा ,दुर्ग शहर विधायक अति विशिष्ट अतिथि धीरज बाकलीवाल दुर्ग महापौर अध्यक्षता राजपूत क्षत्रिय महासभा महिला अध्यक्षा श्रीमती वंदना राजपूत विशेष अतिथि श्रीमती छाया ठाकुर केंद्रीय महिला सचिव,डॉ श्रीमती मंजू ठाकुर ,डॉ श्रीमती अंकिता राजपूत ,मनोज राजपूत ,अरुण सिंह वार्ड पार्षद 21 दुर्ग थे । कार्यक्रम के शुरुवात में महासभा के साहित्य परिषद अध्यक्ष सतेंद्र राजपूत ने महिलाओं का उत्साहवर्धन हेतु उपस्थित थे । विभिन्न उपसमितियों से आये राजपूत महिलाओं के द्वारा स्टाल लगाकर अपने हाथों से बनाये हुए व्यंजनों व सामानों को प्रचार प्रसार प्रदर्शित कर विक्रय कर रहे थे । आयोजक मंडल द्वारा उनको भी सम्मानित किया गया । इस प्रदेश स्तरीय वृहत रूप से आयोजन के लिए सभी तरह से सहयोग हेतु महिला मंडल द्वारा उपस्थित दुर्ग उत्तर उपसमिति के सभी पदाधिकारियों,सक्रिय सदस्यों,विशेष सहयोग के लिए सूर्या सुरेंद्र राजपूत भारतीय जीवन बीमा अभिकर्ता दुर्ग ,कमल गौतम कमल सर एकेडमी के संचालक एवं अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति जिला दुर्ग के महासचिव रोहितास सिंह भुवाल ,सह सचिव लोकेश्वर सिंह ठाकुर कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता दुर्ग को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया एवं सभी का आभार व्यक्त किया । दुर्ग उत्तर उप समिति महिला अध्यक्ष श्रीमती मनीषा राजपूत ,सचिव श्रीमती ज्योति राजपूत और समस्त महिला मंडल पदाधिकारीगण श्रीमती माधुरी ठाकुर, श्रीमती शीला राजपूत, श्रीमती अनीता शेंगर, श्रीमती केशर गौर,, श्रीमती मिनी राजपूत,श्रीमती संध्या शेंगर ,श्रीमती सुमन बघेल श्रीमती नीलिमा राजपूत, श्रीमती पुष्पा राजपूत,श्रीमती दामनी भुवाल, श्रीमती नेहा राजपूत, श्रीमती भावना,श्रीमती राजरानी भुवाल, श्रीमती विजयलक्ष्मी राजपूत, श्रीमती आरती राजपूत, श्रीमती संगीता भुवाल, श्रीमती मेंनका गौतम, श्रीमती मधुबैस, श्रीमती सविता राजपूत, श्रीमती इंद्राणी,श्रीमती सुमन भुवाल राजपूत ,श्रीमती गायत्री राजपूत, श्रीमती शशि राजपूत,श्रीमती गीता राजपूत ,श्रीमती महेंद्री राजपूत, ,श्रीमती ललिता रामकुमार राजपूत, श्रीमती पूनम राजपूत, श्रीमती दीपमाला राजपूत , श्रीमती संतोषी राजपूत, श्रीमती ललिता राजपूत , श्रीमती सुरेखा राजपूत श्रीमती रानू राजपूत,श्रीमती पुरजनी भुवाल श्रीमती उषा राजपूत के सहयोग से यह कार्यक्रम ऐतिहासिक रूप से सफल रहा ।