मुजफ्फरपुर |बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बदमाशों ने शनिवार को नगर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार में दारोगा शिवजी यादव पर हमला किया। रोड़ेबाजी से उनका सिर फट गया। शरीर के अन्य कई हिस्सों में भी चोट आयी है। जख्मी दारोगा का इलाज सदर अस्पतला में कराया गया। हमला करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना के बाद नगर थानेदार ओमप्रकाश मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की।


बताया गया कि दोपहर में पुरानी बाजार के साहू पोखर के समीप युवक के दो गुटों में मारपीट हो रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस की गश्त टीम को देखकर मारपीट कर रहे युवक भाग निकले थे। भागने के क्रम में पीछा कर पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया। पूछताछ व डाट फटकार के बाद उसे छोड़ दिया गया। इसके बाद दारोगा यादव मौके से लौट रहे थे। इस दौरान पीछे से बदमाशों ने ईंट बरसानी शुरू कर दी। एक ईंट दारोगा के सिर पर लगी। इसे उनका सिर फट गया। आनन फानन में दारोगा को इलाज के लिए सदर अस्ताल में भर्ती कराया गया। थानेदार ने बताया कि हमला करने वाले की तलाश की जा रही है। शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
वहीं दूसरी ओर मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाने के पकड़ी में शनिवार की देर रात लुटेरों ने आभूषण व्यवसायी ओमप्रकाश कुमार को गोली मारकर बाइक आदि सामान लूट लिया। दो गोली लगी है। सीने व हाथ में गोली लगी है। घटना के वक्त व्यवसायी अपनी बाइक से पारू थाने के चौधरी टोला स्थित घर जा रहे थे। पकड़ी में बाइक सवार लुटेरों ने उन्हें निशाना। शहर के बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। करजा थाने के प्रभारी थानेदार डीके यादव ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। मौके पर पुलिस गई थी।