नंदिनी अहिवारा(दबंग प्रहरी) । छत्तीसगढ़ का प्रथम त्यौहार हरेली मंगल भवन वार्ड नंबर 3 में नगर पालिका अध्यक्ष के नेतृत्व में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।नगर पालिका अध्यक्ष नटवर ताम्रकार द्वारा हरेली त्यौहार मनाने के लिए विशेष आयोजन रखा गया था, सर्वप्रथम नटवर ताम्रकार ने इस प्रमुख हरेली त्यौहार छत्तीसगढ़ी संस्कृति किसानी एवं लोक परंपरा के महापर्व हरेली की सभी प्रदेशवासियों को एवं ग्राम वासियों को शुभकामनाएं एवं गाड़ा गाड़ा बधाई दी और कहा कि सावन माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को हरेली पर्व मनाया जाता है ग्रामीण क्षेत्रों में यह त्यौहार परम्परागत रूप से उत्साह के साथ मनाया जाता है, छत्तीसगढ़ के संस्कृति महोत्सव का यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख शांति एवं समृद्धि लाए, और तत्पश्चात अहिवारा के किसानों ने खेती किसानी में उपयोग में आने वाले कृषि यंत्रों की पूजा अर्चना की एवं बच्चे और युवा वर्ग गेड़ी का आनंद लेते रहे, पशुधन के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए औषधि युक्त आटे की लौंदी खिलाई मंगल भवन के मैदान में नगर की महिलाओं ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलकूद का आनंद उठाया इसमें रस्सी खींच फुगड़ी खो खो कुर्सी दौड़ के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था अहिवारा का माहौल हरा भरा नजर आ रहा था जहां क्षेत्र के लोगों ने इस त्यौहार का आनंद उठाया,

