आरंग [दबंग प्रहरी] । आरंग थाना क्षेत्र के भोथली गांव में तालाब किनारे एक व्यक्ति की लाश मिली है। ये व्यक्ति तांत्रिक का काम करता था और इसी काम के सिलसिले में आस-पास के गांव में घूमता रहता था। कई दिनों तक घर नहीं आता था। जिसके चलते घर वालों ने भी इसके गुमशुदगी की रिपोर्ट नहीं लिखवाई। लेकिन शनिवार की दोपहर पास के ही गांव के तालाब के पास मौजूद एक ग्रामीण ने पुलिस को लाश मिलने की सूचना दी। जिसके बाद ये मामला सामने आया है।

मृतक की पहचान तुलसी राम साहू(55) के रूप में हुई है। वो पास के ही गांव का रहने वाला है। उसके दो बेटे और दो बेटियां हैं। वो अक्सर तंत्र मंत्र के काम से आस-पास के गांव में झाड़-फूंक के लिए जाया करता था। इसके अलावा उसका धार्मिक स्थानों में भी आना जाना लगा रहता था।

तुलसीराम हमेशा की तरह 30 अप्रैल को घर से बाहर किसी काम के सिलसिले में निकला। लेकिन वो एक हफ्ते बीत जाने के बाद भी वापस नहीं लौटा। इस बीच घरवालों को लगा कि वो अपने काम से कही रुका होगा। यह सोचकर उन्होंने पुलिस को गुमशुदगी की जानकारी भी नहीं दी। फिर अचानक तुलसीराम की लाश तालाब के किनारे झाड़ियों में पास मिली।
इस मामले को लेकर आरंग थाना टीआई कमला पुसाम ठाकुर ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच कर कार्रवाई की गई है। प्रारंभिक जांच में लाश के शरीर में किसी भी प्रकार का चोट नहीं मिला है। मृतक की जेब से मोबाइल मिला है जिसकी जांच कर पहचान की गई। फिलहाल लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।