राज्यसभा सांसद सूश्री सारोज पांडेय ,प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के साथ निभाई युवा मोर्चाके नेता नितेश साहू ने निभाई महत्वपूर्ण भुमिका


दुर्ग (दबंग प्रहरी ) । काम की तलाश में दुर्ग जिला के ग्राम डोमा निवासी गोपाल साहू सहित अन्य तीन व्यक्ति साऊदी पहुंचे थे पर वहा पहुंच कर पता चला कि जिस काम के लिए उसे दलाल ने पैसे ले कर भेजा है काम उससे बिलकुल अलग है । काम बहुत कठिन होने के साथ साथ खाने पीने की उचित व्यवस्था नहीं है और लगातर 15 घंटे काम करा कर अमानवीय व्यवहार किया जाता है ,वापस जाने की बात कहने पर उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया और घर से ऑनलाइन एक लाख रुपये मंगाने की डिमांड की गयीं पैसा मंगाने पर भी नहीं छोड़ा गया। उन्होंने आप बीती फोन के माध्यम से विडियो बनाकर अपने परिजनों को भेजा और मदद की गुहार लगाई परिजन इस बात की जानकारी युवा मोर्चा के नेता नितेश साहू एवम मीडिया प्रभारी आदित्य ताम्रकार को दी और नितेश साहू के नेतृत्व में जन दर्शन में इस विषय को रखा फिर भी प्रशासन की कोई उचित पहल नही होने पारिजन निराश हो गए, नितेश ने बंधको व परिजनों की पीड़ा को छत्तीसगढ भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराया राज्य सभा सांसद सुश्री सरोज पांडे ने इस विषय पर विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण साव ने विदेश मंत्री श्री एस जयशंकर से मुलाकात कर विषय की गंभीरता और बंधकों की पीड़ा को बताया विदेश मंत्री ने तत्काल सऊदी के दूतावास में बात कर गोपाल साहू एवम उनके साथियों के देश वापसी के लिए वीज़ा जारी करने और दोषी कंपनी पर कार्यवाहीं करने की बात कही विदेश मंत्री के बात करने के तत्काल बाद बंधको को एक्जिट वीजा प्रदान किया गया एवम् बंधकों से कंपनी का व्यवहार भी सामान्य हो गया जिससे वे सकुशल देश वापस आ पाए ।
अरुण साव ने बताया कि हम प्रदेश के प्रत्येक नागरिक के सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है प्रदेश के नागरिक की पीड़ा हमारी पीड़ा है भारत के नागरिक को कही भी डरने कि जरूरत नही है क्योंकि देश का नेतृत्व श्री नरेंद्र मोदी जी मजबूत हाथो में है जिनके नेतृत्व का लोहा को पूरा विश्व मानता है। नितेश ने बताया की हमे अपने भारत सरकार पर गर्व है जिन्होंने दुर्ग के छोटे से गांव के परिवार की पीड़ा को समझकर पहल की निश्चीत ही मोदी सरकार आम जनता की सरकार है इसलिए जनता का विश्वास मोदी जी के साथ है। बंधक गोपाल ने बताया की अगर छत्तीसगढ भाजपा व भारत सरकार पहल नही करती तो उनका व अन्य दो राज्य के व्यक्तियों का वहा से आना संभव नही था। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव जी एवम नितेश साहू से मिलकर उनका आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर पीयूष मालवीय,राहुल पाटिल,गोलू ठाकुर,विक्की सोनी,मिथलेश साहू सहित ग्राम डोमा निवासी परिजन सहित ग्रामवासी उपस्तिथ थे।