रायपुर [दबंग प्रहरी] । राजधानी में सोमवार को एक बार फिर पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा 14 संक्रमित मिले हैं। इतने मरीज मिलने के साथ ही केवल रायपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या 53 हो गई है। हालांकि सभी मरीजों की स्थिति सामान्य है लेकिन रायपुर में लगातार संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट हो गई है। अफसरों के अनुसार सभी मरीजों की स्थिति खतरे से बाहर है। इसके बावजूद हर मरीज की मॉनिटरिंग की जा रही है।


मरीजों को घरों में क्वारेंटाइन रखकर इलाज करवाने को कहा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मोबाइल के जरिये मरीजों की स्थिति की जानकारी खुद ले रहे हैं। रायपुर के बाद धमतरी में सबसे ज्यादा 19 मरीजों का इलाज चल रहा है। बिलासपुर में 18 और दुर्ग में 16, राजनांदगांव में 13 संक्रमित हैं। बाकी आधा दर्जन जिलों में एक-दो पॉजिटिव मरीज हैं।
फिलहाल 17 जिलों में एक भी एक्टिव मरीज नहीं हैं। इनमें ज्यादातर जिले ऐसे हैं जिनमें करीब छह महीने से एक भी नया संक्रमित नहीं मिला है। राज्य महामारी नियंत्रक डा. सुभाष मिश्रा का कहना है कि ये सावधान रहने का समय है। कोरोना हालांकि अभी तक ज्यादा घातक साबित नहीं हो रहा है, लेकिन सावधानी बरतकर इससे बचा जा सकता है।