बागेश्वरधाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री को भी दिया आमंत्रण
रायपुर [दबंग प्रहरी ] । भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग छत्तीसगढ़ से की जाएगी। 19 मार्च को रायपुर के रावाभाठा में संतों की महासभा होगी। इससे पहले 17 छत्तीसगढ़ के चार स्थानों से निकाली गई रैली का समागम होगा। 18 को भव्य रैली निकाली जाएगी। महासभा में तीन महामंडलेश्वर समेत एक साध्वी और दो संत शामिल होंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को न्यौता भेजा गया है। डोंगरगढ़ की ओर से आ रही यात्रा 16 की शाम यात्रा दुर्ग पहुंचेगी। 17 को रैली निकलेगी। शाम को खुर्सीपार में सभा होगी। इसके बाद संतों की यात्रा रायपुर की ओर आगे बढ़ेगी।

महामंडलेश्वर, संत और अन्य होंगें शामिल
कार्यक्रम में हरिद्वार के महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद, महामंडलेश्वर स्वामी ज्योर्तिमयानंद, मुंबई के महामंडलेश्वर स्वामी चिदकंबरानंद स्वामी, काशी के स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती, हरियाणा के महाराज संपूर्णानंद और देहरादून की साध्वी प्राची शामिल होंगी।

लोगों को बांटी जा रही गीता और रामायण
विहिप के दुर्ग जिला अध्यक्ष अमरचंद सुराना ने बताया कि समाज से लेने और समाज को ही देने के सिद्धांत का पालन करते हुए यात्रा के दौरान लोगों से ही रामायण और गीता की प्रतियां ली जा रही हैं और यात्रा के दौरान लोगों के बीच उसका वितरण किया जा रहा है।
3700 किमी की यात्रा कर पहुंचेंगे
रामानुजगंड, पाना-बरस, चंद्रपुर और सुकमा चारों स्थानों को मिलाकर संत करीब 2700 किमी की यात्रा करेंगे। साथ ही 1000 किमी की उप यात्राएं भी हुई हैं। इस तरह कुल मिलाकर 3700 किमी की यात्रा कर रायपुर पहुंचेंगे संत।
19 को रायपुर में होगी महासभा
विहिप के प्रदेश अध्यक्ष संतोष गोलछा ने बताया कि चारों स्थानों से निकली यात्रा 17 की शाम को रायपुर में संत समागम होगा। 18 को शहर में रैली निकाली जाएगी और 19 को महासभा होगी। दुर्ग में 16 की शाम यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। शाम को खुर्सीपार में सभा होगी। संत रायपुर रवाना होंगे।