बड़ी ख़बर

उप पंजीयक रात्रे मेडम ने मालवीय नगर के करोडों की शासकीय जमीन को दलालों के लिये किया रजिस्ट्री

 दबंग प्रहरी समाचार पत्र से साभार …….

दुर्ग । दुर्ग के सबसे महंगे रिहायसी मालवीय नगर जमीन फर्जीवाड़े में शामिल श्रीपाल गोलछा और उप पंजीयक रात्रे मेडम का एक्सक्लूसिव वीडियो जिसमें माना इस जमीन घोटाले का मास्टर माइंड सुरेश केजरीवाल 

आखिर हैं कौन सुरेस केजरीवाल जिसका नाम दुर्ग जिला उप पंजीयक रात्रे मेडम ने लिया ?

श्रीपाल गोलछा ने माना भ्रस्टाचार [  बयान वीडियो में ]

cg

नजूल जमींन ओं लाइन रिकार्ड कंप्यूटर में देखने में सरकारी जमीन  दिखाता है यह बयान देकर अपना माखौल बनाया रात्रे मेडम उप पंजीयक ने ,क्या इसी तरह से वे सरकारी जमीन  को अवैध तरीके से बेचने में सहयोग दिया ।

नजूल का जमींन ऑन लाइन कंप्यूटर रिकार्ड में सरकारी जमींन  दिखाता है  यह कहना है दुर्ग की उप पंजीयक रात्रे मेडम को ,क्या यह सही है? जिला पंजीयक  व कलेक्टर महोदय जी  .जिस तरह से यहाँ रात्रे मेडम खुलकर सरकारी नियम व भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं पर पानी फेर रही है उससे तो यही लगया है की जैसे भ्रष्टाचार को संरक्षण देने का कसम खा चुकी हों ।

 

आखिर कलेक्टर महोदरी जी शिकायत के दो माह बीत जाने पर भी क्या कारण है की जनदर्शन में दिए पत्र का आज तक कोई नतीजा नहीं आ पाया है ? आशा है की जल्द से जल्द आप हमेश की तरह सभी समस्या का हल  निकालकर दोशीयों को कठोर से कठोर दंड तो देंगे ही ।

पूरा समाचार वीडियो देखने के लिए अपने मोबाइल के यूट्यूब चैनल में जाकर DABANG PRAHARI लिखें फिर  सर्च कर चैनल को करें लाइकसब्सक्राइब और देखें इसके साथ ही कई और भ्रष्टाचार का समाचार