बड़ी ख़बर

निगम तुहर द्वार योजना में महापौर हुये सख्त

निगम तुहर द्वार अंतर्गत महापौर नीरज पाल ने स्मृति नगर के आंनद नगर का वार्ड वासियों के साथ किया दौरा, लोगो ने साांस्कृतिक भवन के पास पानी निकासी की बताई समस्या, महापौर ने अधिकारियों को शीध्र निकासी की व्यवस्था सुदृढ़ करने के दिये निर्देश

cg

भिलाईनगर(दबंग प्रहरी)। निगम तुहर द्वार के अंतर्गत शहर सरकार स्वयं लोगों तक पहुॅच रही है तथा चौपाल लगाकर लोगो की समस्याये भी सुन रही है, वही जनकल्याणकारी योजनाओं के लिये शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आज महापौर नीरज पाल स्मृति नगर वार्ड 02 पहुॅचे वहाॅ उन्होने आनंद नगर में चौपाल के जरिये लोगों की समस्याये सुनी। समस्याओ को सुनने के बाद महापौर नीरज पाल ने आयुक्त रोहित व्यास एवं अधिकारियों के साथ समस्या ग्रस्त क्षेत्र का मोहल्ले वासीयों के साथ निरीक्षण कर जायजा लिया। वहाॅ के रहवासियों ने बताया कि आनंद नगर सांस्कृतिक भवन के समीप पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है। महापौर ने इस पर अधिकारियों को निर्देशित करते हुए पानी निकासी की उचित व्यवस्था बनाने मौके पर निर्देश दिये, इसी के साथ ही वार्ड के लोगों ने सांस्कृतिक भवन परिसर का सौदर्यीकरण करने की मांग करते हुए उद्यान विकास के लिए महापौर को आवेदन सौंपा। महापौर ने इसके लिए भी अधिकारियों को निर्देशित कर शीध्र प्राक्कलन तैयार करने कहा। स्थानीय लोगों की मांग पर कुछ प्रमुख सड़कों का पेंचवर्क के प्रस्ताव भी महापौर के निर्देश पर तैयार किये जायेगे। शिविर में ज्यादातर लोग आयुषमान कार्ड बनवाने तथा आधार अपडेशन के लिए पहुॅच रहे है। शिविर स्थल पर ही सारी प्रक्रियाये पूर्ण की जा रही है। दिनांक 03 मार्च को वार्ड क्रं. 03 के पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप स्थित भवन में शिविर का आयोजन होगा। आज महापौर के वार्ड निरीक्षण के दौरान जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, सभापति गिरवर बंटी साहू, अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, स्थानीय पार्षद मुकेश अग्रवाल, जोन आयुक्त राजेंद्र नायक आदि मौजूद रहे।

शिविर में प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री मितान योजना, आधार कार्ड आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, श्रम कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, शहरी आजीविका मिशन के तहत व्यक्तिगत लोन एवं अन्य योजना, नए नल कनेक्शन, गुमास्ता लाइसेंस एवं अनुज्ञप्ति लाइसेंस, भवन, दुकान, व्यापारिक प्रतिष्ठान के अनाधिकृत विकास व निर्माण का नियमितीकरण, स्ट्रीट लाइट संधारण, संपत्तिकर, जलकर, भू भाटक, यूजर चार्ज के लिए वसूली काउंटर, पाइपलाइन, बोर, पंप, हैंड पंप संधारण, वार्ड स्तर पर नाली, रोड, टूट फुट संधारण, सफाई कार्य तथा मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना आदि के तहत लोगो को लाभ मिल रहा है।