बड़ी ख़बर

स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत पचपेड़ी में स्व सहायता समूह द्वारा स्वच्छता रैली चलाया गया

 दुर्ग | पाटन स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा.) के अंतर्गत ग्राम पंचायत पचपेड़ी में जागृति महिला स्व सहायता समूह द्वारा प्रति सप्ताह 2 ट्राईसिकल (कचरा गाड़ी) के माध्यम से हर घर कचरा कलेक्शन किया जा रहा है। प्रति सप्ताह गांव के प्रमुख चौक-चौराहों एवं सार्वजनिक स्थानों, तालाबों, स्कूल, आंगनबाडी एवं बाजार चौक का साफ-सफाई किया जाता है। कचरे को एकत्र कर सेग्रीगेशन यार्ड में ले जाकर अलग-अलग छटाई कि जाती है। इससे समूह वालो को सूखा कचरा बेचकर आमदनी भी हो रहा है।
समूह के द्वारा प्रत्येक माह में स्वच्छता रैली, स्वच्छता शपथ एवं खुले में शौच के स्थानो की निगरानी की जाती है। इससे गांव में सभी तरफ साफ-सफाई बनी रहती है। इस कार्य में समूह की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा चंद्राकर, गांव के सरपंच श्री सुंदर लाल खरे एवं देवनाथ साहू का मार्गदर्शन एवं सहयोग सराहनीय रहा है।

cg