बांकुड़ा | ग्राहक से बकाया रुपया मांगना एक दुकानदार को महंगा पड़ा। रुपये मांगने पर ग्राहक ने दुकानदार को गर्म तेल की कढ़ाई में फेंक दिया। यह घटना विष्णुपुर शहर के पोका बांध बस स्टैंड संलग्न इलाके में स्थित मिठाई की एक दुकान में घटी है। घटना को लेकर इलाके में सनसनी का माहौल है। झुलसे दुकानदार 70 वर्षीय कृष्ण चंद्र दे मोदक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुए घटना के अभियुक्त बरसात खान को एक घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया।

